बिहार

bihar

सारण: बेकाबू ट्रैक्टर ने 4 लोगों को मारी टक्कर, एक महिला की मौत

By

Published : Mar 2, 2021, 10:42 PM IST

सारण में ट्रैक्टर ने दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों को कुचल दिया. सड़क हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया.

सारण
सारण

सारण:जिले के नगरा प्रखंड में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार दो मासूमों, एक महिला और पुरुष को कुचल दिया. जिसस महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दो छोटे बच्चे और बाइक चालक घायल हो गए. जानकारी के अनुसार छपरा से इलाज कराकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार महिला, पुरुष और दो छोटे-छोटे बच्चों को नगरा से छपरा जा रहे ट्रैक्टर ने रौंद दिया.

ये भी पढ़ें-शराब तस्करों के लिए बड़ा हब बन रहा है बिहार

सड़क हादसे में महिला की मौत
सड़का हादसे में 24 वर्षीय ललिता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 3 वर्षीय आशीष और 1 वर्षीय उत्कर्ष घायल हो गए. 26 वर्षीय रंजीत महतो जो बाइक चला रहे थे वह भी घायल हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल छपरा भेजा गया.

ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
घटना की सूचना पाते ही गांव से भी मृतक के परिजन पहुंच गए. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया. सूचना मिलते ही नगरा ओपी की गश्ती पार्टी और खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details