बिहार

bihar

छपरा में गंगा नदी में डूबने से 3 की मौत, परिजनों में कोहराम

By

Published : Sep 12, 2021, 10:54 PM IST

सारण में गंगा नदी में नहाने गईं दो मासूम सहेलियों की डूबने से मौत हो गई. वहीं, अपने रिश्तेदार के घर आए एक युवक की भी डूबने के कारण जान चली गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

डूबने से 3 की मौत
डूबने से 3 की मौत

सारण (छपरा): सारण में गंगा नदी (Ganga River) में डूबने से तीन लोगों की मौत (Died Due to Drowning) हो गई. ये घटनाएं दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई हैं. पहली घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के सूरतपुर गांव की है, जहां नदी में स्नान करने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में एक युवक की जान डूबने से चली गई.

इसे भी पढ़ें- बेतिया: नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत

मिली जानकारी के अनुसार सूरतपुर निवासी सुनील राय की 8 वर्षीय पुत्री मानसी कुमारी और शिवकुमार राय की 6 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी गंगा नदी में स्नान करने गई थी. नहाने के दौरान दोनों का पैर फिसलने के कारण दोनों गहरे पानी में चली गईं, जिससे डूबने के कारण उनकी मौत हो गई.

दूसरी घटना बलवान टोला की है, जहां अफने संबंधी के यहां आए बभनगामा श्रीरामपुर निवासी मोतीलाल राय के 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार भी स्नान करने के लिए गंगा नदी में गया था. नहाने के दौरान जितेन्द्र को पानी का पता नहीं चल पाया जिस कारण से वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- Bettiah Crime News: डायन के संदेह में चाकू से गोदकर महिला की हत्या

जब वे सभी काफी देर तक घर नहीं लौटे तो नदी में डूबने की आशंका जताते हुए परिजनों ने एसडीआरएफ और गोताखोरों को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद काफी देर तक गोताखोरों ने पानी में शवों की तलाश की, जिसके बाद सृष्टि और मानसी का शव बरामद किया गया.

शव बरामद होने के बाद डोरीगंज थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, जितेन्द्र का शव काफी देर के बाद बरामद हुआ, उसे भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इन घटनाओं के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details