बिहार

bihar

छपरा में बेकाबू स्कॉर्पियो ने दो ट्रक ड्राइवरों को रौंदा, इलाज के दौरान मौत

By

Published : Jan 31, 2022, 7:08 PM IST

छपरा में एक सड़क दुर्घटना (Road Accident In Chapra) में दो वाहन चालकों की मौत हो गई. दोनों को एक स्कॉर्पियो ने रौंद दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

v
v

छपराः एनएच 531 पर एकमा के माने गांव स्थित लाइन होटल के पास बेकाबू स्कॉर्पियो ने दो ट्रक ड्राइवरों को रौंद दिया. घटना में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान ( Two Drivers Died In Chapra) उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःओवरटेक करने के चक्कर में गई जान, ट्रक के नीचे आने से स्कूटी सवार की मौके पर मौत

बताया जाता है कि छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर खड़े बालू लदे एक ट्रक के चक्के से दोनों चालक गिट्टी निकाल रहे थे. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो उन्हें रौंदता हुआ निकल गया. घटना के बाद मौजूद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को पुलिस वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःसारण में रफ्तार का कहर, बुजुर्ग को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क

दोनों मृत चालकों की पहचान हो गई है. जिनमें एक सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के कोड़ारी कला गांव के बिगन प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण प्रसाद और पचरूखी थाना क्षेत्र के गंभहरिया गांव के रामायण चौधरी के 42 साल के पुत्र छोटेलाल यादव शामिल हैं. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन समेत फरार हो गया.

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. वहीं, क्षेत्र में एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक लाली प्रसाद समेत पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदना की सराहना हो रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details