बिहार

bihar

परसा विधानसभा सीट: RJD प्रत्याशी छोटे लाल राय ने लहराया जीत का परचम, हारे चंद्रिका राय

By

Published : Nov 10, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:59 AM IST

छोटेलाल राय ने कहा कि चंद्रिका राय ने परसा के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. इस वजह से यहां की जनता उनसे नाराज थी. जिसका परिणाम उन्हें हार के रूप में सामना करना पड़ा है.

RJD प्रत्याशी छोटे लाल राय
RJD प्रत्याशी छोटे लाल राय

सारण:बिहार चुनाव के रुझानों के नतीजे अब धीरे-धीरे रिजल्ट में तब्दील हो रहे हैं. सबसे हॉट सीटों में से एक परसा विधानसभा सीट का परिणाम भी सामने आ गया है. यहां से राजद के प्रत्याशी छोटेलाल राय ने लालू यादव के समधी सह जदयू उम्मीदवार चंद्रिका राय को 13 हजार से अधिक मतों से हरा दिया.

छोटे लाल राय के समर्थक

स्टोरी हाइलाइट्स:-

  • परसा विधानसभा का चुनाव परिणाम आया सामने
  • राजद प्रत्याशी छोटे लाल राय की जीत
  • 13 हजार से अधिक मतों से जीत का अंतर
  • लालू के समधी चंद्रिका राय का हराया
  • चंद्रिका राय ने जदयू के टिकट पर लड़ा था चुनाव
    देखें रिपोर्ट

'परसा के विकास के लिए तत्पर'
अपनी जीत के बाद राजद नेता छोटेलाल राय ने कहा कि चंद्रिका राय ने परसा के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. इस वजह से यहां की जनता उनसे नाराज थी. जिसका परिणाम उन्हें हार के रूप में सामना करना पड़ा है. महागठबंधन के पिछड़ने के सवाल पर छोटेलाल राय ने कहा कि अभी फाइनल नतीजें सामने नहीं आई है. लेकिन अगर चुनाव परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आते हैं तो तेजस्वी प्रदेश के विकास के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details