बिहार

bihar

छपरा में मृत छात्र के परिजनों से मिले पप्पू यादव, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ जलालपुर

By

Published : Sep 24, 2022, 11:10 AM IST

मृत छात्र के परिजनों से मिले पप्पू यादव
मृत छात्र के परिजनों से मिले पप्पू यादव ()

छपरा में छात्र की हत्या (Student Murder In Chapra) के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. इस बीच जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने मृत छात्र के परिजनों से मुलाकात की.

छपराःबिहार के छपराके जलालपुर गांव में दसवीं के छात्र आदित्य की हाई स्कूल मेंचाकू गोदकर हुई हत्या मामले के बाद जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav Met Student Family In Chapra) परिजनों से मिलने भटकेशरी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की स्पीडी ट्रायल की मांग की. वहीं, गांव में तनाव की स्थिति को देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी (Police Camp At Jalalpur) में तब्दील हो गया है.

ये भी पढ़ेंःछपरा में दसवीं कक्षा के छात्र की चाकू गोद कर हत्या, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

पप्पू यादव ने की 20 लाख मुआवजे की मांगः जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया और घटना की जनाकारी ली. इसके बाद पप्पू यादव ने घटना की स्पीडी ट्रायल की मांग की और पीड़ित परिजनों को सरकार की तरफ से 20 लाख मुआवजे देने की मांग भी की.

"इस परिवार को सरकार की ओर से 20 लाख रुपये मुआवजा मिले. और जो भी दोषी हैं, सिर्फ वो चारों नहीं, बल्कि स्कूल और प्रशासन के जिन लोगों की भूमिका है, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी सही ढ़ंग से नहीं निभाई, उन सब की जांच हो, मैंने प्रशासन और सीएम हाउस में भी बात की है. घटना का स्पीडी ट्रायल चलाकर जांच की मांग की है"- पप्पू यादव, अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

घटना की जांच में जुटी पुलिसः इस घटना की जांच करने के लिए सारण एसपी संतोष कुमार भी दलबल के साथ मृतक के गांव पहुंचे और जांच की. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने नहीं देंगे और दोषियों पर वे लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. एसपी ने कहा कि अब तक दो आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

"किसी भी स्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने नहीं देंगे और दोषियों पर वे लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा"-संतोष कुमार, एसपी

स्कूल में हुई थी छात्र की हत्याः दरअसल छपरा के जलालपुर हाई स्कूल में बुधवार को फॉर्म भरने गये दसवीं के छात्र आदित्य कुमार की कुछ छात्रों द्वारा चाकू से गोदकर स्कूल में ही हत्या कर दी थी, इस मामले में सात युवक आरोपित हैं, जिनमें से दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृत छात्र और आरोपी छात्र पास के गांव के ही हैं, इसलिये गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भटकेशरी गांव पुलिस छावनी में तब्दील है. वहीं, प्रशासन ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है और सभी दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-17 वर्षीय युवक की चाकू गोद कर हत्या, परिजनों को लड़की ने फोन कर कहा- अनुप को बचा लीजिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details