बिहार

bihar

बाढ़ ने सारण के नए इलाकों में मचाई तबाही, लोग दहशत में जीने को मजबूर

By

Published : Aug 14, 2021, 9:31 AM IST

सारण के छपरा में बाढ़ का भयावह मंजर देखने को मिल रहा है. बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कई इलाकों में प्रवेश कर रहा है. जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही है.

बाढ़
बाढ़

सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले में एक बार फिर बाढ़(Flood In Saran) ने तबाही मचा दी है. बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कई इलाकों में फैलता जा रहा है. कुछ समय पहले एनएच-19 के दाहिने तरफ ही पानी था लेकिन अब यह पानी एनएच पार कर अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ना शुरू हो गया है. प्रतिदिन लगभग 2 से 3 इंच से लेकर 1 फीट तक पानी बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें:सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, लोगों तक तत्काल सहायता पहुंचाने का दिया निर्देश

इलाकों में बढ़ते बाढ़ के पानी से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण घर के सामानों और मवेशी को छोड़ एनएच-19 पर अपना आसरा बनाए हुए हैं. स्थानीय प्रशासन के माध्यम से किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:Saran News: गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी, कई इलाकों का मुख्यालय से सड़क संपर्क टूटा

ये नाव सिर्फ मुख्यमंत्री को दिखाने के लिए रखा गया है. उनके जाते ही नाव हटा दिया जाएगा. पिछले पांच दिनों से हम लोग बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. प्रशासन के माध्यम से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. -बाढ़ पीड़ित

ग्रामीणों का कहना है कि दिन तो किसी तरह कट जा रहा है, लेकिन रात काटना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि लाइट नहीं होने की वजह से चारों तरफ अंधेरा हो जाता है. जिससे विषैले जीव-जंतु के काटने का भय बना रहता है.

बता दें कि जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण दियारा और तटवर्ती इलाकों में पानी भरा हुआ है, लोगों के घर डूब गए हैं. जानवरों के चारागाह डूब गए हैं. वहीं पिछले दो दिनों में हुई बारिश और तेज हवा से नदी में उठ रही लहरें बाढ़ पीड़ितों के दर्द को और बढ़ा रही है.

गंगा अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ के चलते जिले के सदर प्रखंड के रायपुर गांव, कोटवा पट्टी रामपुर, बरहरा महाजी, मूसेपुर का छपरा जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. बाढ़ के कारण किसानों की फसल डूब चुकी है. कई इलाकों में कृषि योग्य भूमि पूरी तरह से बाढ़ के पानी में समा गई है.

जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण डोरीगंज बाजार के धनोरा में पानी घुस गया है. बाजार में पानी घुसते ही वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. कई दुकानदार अपनी दुकान खाली करने की कोशिश कर रहे हैं, दूसरी तरफ बाजार में पानी घुसने की बात सुन लोग भारी संख्या में पहुंचकर खरीदारी करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details