बिहार

bihar

छपरा: चलती कार पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ा, कार रोकने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को लूटा

By

Published : Dec 24, 2019, 12:39 PM IST

सीएसपी संचालकों ने बताया की अपराधी 7 से 8 की संख्या में थे. वहीं, मामले में पुलिस अब तक अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है.

loot in chhapra
छपरा में लूट

सारण:छपरा के डेरनी थाना अन्तर्गत लोछा पुल पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल दो सीएसपी संचालक कैश लेकर बैंक से लौट रहे थे. जिस दौरान अपराधियों ने उन्हें लूट लिया.

कैसे हुई घटना?
जिले के पिरारी में बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत सीएसपी संचालक शत्रुघ्न तिवारी अपने अन्य सहयोगी के साथ गाड़ी से दिघवारा शाखा से पैसा लेकर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाकर बैठे कुछ अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. हमले के दौरान अपराधी कार पर फायरिंग करने लगे और कार का शीशा तोड़ दिया. जिसके बाद मौका देख अपराधियों ने संचालक के पास बैग में रखे 2 लाख 40 हजार और दूसरे संचालक के पास से 2 लाख 55 हजार रुपये लूट लिए. इसके अलावा 3 मोबाइल लेकर भी फरार हो गए.

अपराधियों ने सीएसपी संचालकों को लुट कैश उड़ा ले गए

पहले भी हो चुकी है ऐसी लूट
सीएसपी संचालकों ने बताया की अपराधी 7 से 8 की संख्या में थे. वहीं, मामले में पुलिस अब तक अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है. बता दें 13 नवंबर को लोछा पुल के आस-पास अपराधियों ने पिरारी शाखा के संचालक से पहले भी पैसे लूटे थे. ऐसे में शहर में एक महीने के अंदर दो-दो लूट की घटनाओं के चलते लोग सहमे हुए हैं. साथ ही पुलिस पर सवाल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details