बिहार

bihar

Chapra News: बड़ी बहन के लिए आई थी बारात, लेकिन छोटी बहन से दूल्हे ने रचा ली शादी.. जानें क्या है माजरा

By

Published : May 4, 2023, 7:15 AM IST

बिहार के सारण में अनोखी शादी (Saran Unique wedding) देखने को मिली है. यहां बाजे-गाजे के साथ बारात बड़ी बहन के लिए आई थी लेकिन दूल्हे की शादी छोटी बहन से हो गई. इस शादी से पहले दोनों पक्षों में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ. आखिरकार दुल्हन की छोटी बहन को दूल्हे के साथ विदा कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

छपरा में अनोखी शादी

छपरा:बिहार के सारण में एक शादी सुर्खियों (Wedding in Saran) में बनी हुई है. यह शादी इतनी अनोखी है कि गांव हर शख्स इसके बारे में बात कर रहा है. यहां बारात बड़ी बेटी की आई और शादी छोटी बेटी की हो गई. यह वाक्या मांझी थाना क्षेत्र के भमौली गांव का है. जहां पर बड़ी बेटी की शादी के लिए बरात आई थी लेकिन लड़के ने अपनी होने वाली दुल्हन की ही छोटी बहन के मांग में सिंदूर डाल दिया और चट मंगनी पट विवाह हो गया. इस बात को लेकर वहां पर काफी देर तक दोनों पक्षों में बहस हुई. मामला इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. स्थिति यह हो गई कि गांव में आए बराती और वहां के शराती आपस में ही भिड़ गए लेकिन बराती अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए.

पढ़ें-Amazing Love Story: जिस लड़की से रेप का आरोप उसी से रचाई शादी, कोर्ट ने 4 घंटे के लिए दिया पेरोल

दुल्हन की बहन ने जीजा को दी धमकी: काफी कोशिश के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से दुल्हे की शादी दुल्हन की छोटी बहन से करा दी गई. फिर घर वालों ने छोटी बेटी की सकुशल विदा किया. मामला छपरा शहर के बिन टोली का है जहां जगमोहन महतो के पुत्र राजेश कुमार की बरात बमोरी गांव पहुंची थी. दुल्हन रिंकू कुमारी के पिता रामू बीन ने अपने दरवाजे पर बारातियों की खूब आवभगत और स्वागत किया. इसके बाद शादी की रस्में चल ही रही थी कि इस बीच दुल्हन रिंकू की छोटी बहन पुतुल कुमारी वहां आ पहुंची और अपने होने वाले जीजा को धमकी देते हुए कहा कि 'अगर मुझसे शादी नहीं करोगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगी'.

एक साल पहले तय हुई थी शादी: दुल्हन की छोटी बहन के ऐसे कहने के बाद वहां महौल गर्म हो गया और आपस में ही मारपीट शुरू हो गई. इस घटना की जानकारी जब मांझी थाना को हुई तो मांझी थाना घटनास्थल पर पहुंच हई. काफी देर तक समझाने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की रजामंदी से पुतुल कुमारी का विवाह करा दिया. हैरान करने वाली बात यह थी कि शादी 1 साल पहले ही तय हो गई थी. तब से जीजा और साली का अफेयर शुरू हो गया था और दुल्हन को इस बात की भनक भी नहीं लगी. जीजा राजेश अपनी होने वाली साली को परीक्षा दिलाने भी ले गया था लेकिन घर वालों को दोनों पर कोई शक नहीं हुआ और यह प्रेम प्रसंग चलता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details