बिहार

bihar

Double Murder in Chapra: जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या.. तीन लोग घायल

By

Published : Dec 11, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 4:17 PM IST

छपरा में डबल मर्डर (Double Murder in Chapra) की जानकारी मिली है. बाप-बेटे को जमीन विवाद में चाकू से गोद-गोदकर मार डाला गया. इस घटना में तीन अन्य लोग घायल भी हो गए हैं.

छपरा में जमीन विवाद में पिता पुत्र की हत्या
छपरा में जमीन विवाद में पिता पुत्र की हत्या

छपराः बिहार के छपरा में जमीन विवाद में पिता-पुत्र की चाकू से गोदकर हत्याकर (Father and son murdered in land dispute in Chapra) दी गई. डबल मर्डर की इस घटना इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दो लोगों को हत्या कर दी गई और तीन अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. यह घटना जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत तख्त भिट्टी गांव की है. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है.

ये भी पढ़ेंःछपरा में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या, सड़क पर मचा बवाल

कोर्ट में है जमीन का मामलाः मृत व्यक्ति बनियापुर थाना क्षेत्र के तख्त भिट्टी गांव के स्वर्गीय रकटू दुबे के पुत्र गिरीशदेव दुबे और उनका 27 वर्षीय पुत्र शोभा कांत दुबे शामिल है. वहीं घायलों में शोभा कांत दुबे के भाई रमेश दुबे, उमेश दुबे और 35 वर्षीय शशिकांत दुबे शामिल हैं. घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में उमेश दुबे और शशिकांत दुबे ने बताया कि गांव के निरंजन सिंह के साथ उनका विवाद चल रहा था, जो कि मामला कोर्ट में था. आज निरंजन सिंह और उनके परिवार के सभी सदस्य अचानक उस भूखंड पर जाकर ट्रैक्टर से खेत जोतने लगे.

खेत जोतने से मना करने पर कर दिया हमलाःखेत जोतने की जानकारी मिलने के बाद सभी लोग वहां पहुंचे और कहा कि जब कोर्ट में मामला चल रहा है तो कोर्ट के डिसीजन के बाद ही आप लोग कुछ करें. इतना कहने के बाद निरंजन सिंह व अन्य लाठी, डंडा, भाला और पारंपरिक हथियारों से लैस होकर अचानक उनके परिवार के ऊपर हमला कर दिया. उस क्रम में उन लोगों ने उनके भाई शोभा कांत दुबे और पिता गिरीश दुबे की चाकू और भाला से गोद-गोद कर मौके पर ही हत्या कर दी.

मौके पर ही हो गई बाप-बेटे की मौतःपिता-पुत्र की हत्या के बाद बाकी बचे लोग जान बचाकर वहां से भागे. इसके बाद गंभीर स्थिति में बाकी घायलों को वहां से उठाकर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Last Updated : Dec 11, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details