बिहार

bihar

थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के पैतृक आवास पर EOU की छापेमारी

By

Published : Oct 30, 2021, 11:02 PM IST

आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगातार अवैध खनन में लिप्त अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पटना के जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के पैतक आवास समेत कई स्थानों पर ईओयू की टीम ने एक साथ छापेमारी की.

EOU की छापेमारी
EOU की छापेमारी

छपरा: बिहार के सारण जिला अन्तर्गत मकेर थाना क्षेत्र (Maker Police Station Area) में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने शनिवार को छापेमारी की (Economic Offenses Unit Raided). इस छापे में ईओयू की टीम पटना में पदस्थापित थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा (SHO Kamlesh Prasad Sharma) के पैतृक आवास समेत कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामान लगे हैं.

ये भी पढ़ें-खान एवं भूतत्व विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर संजय कुमार के 2 ठिकानों पर EOU का छापा

बता दें की पटना के जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी की. आय से अधिक धन अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम यह कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष के कई ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली गयी.

जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने काण्ड संख्या -22/2021 दर्ज किया है. भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 की धारा 13 (2) और पठित धारा 13 (1) (b) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मूल रूप से सारण जिले के मकेर के रहने वाले गणेश शर्मा के बेटे कमलेश प्रसाद शर्मा पटना के जक्कनपुर में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं.

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद शर्मा फिलहाल पटना में आरा गार्डन स्थित श्रेया अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 104 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद थानेदार कमलेश प्रसाद शर्मा के पटना स्थित घर, ऑफिस और सारण के मेकर स्थित पैतृक आवास पर एकसाथ ईओयू की टीम ने छापेमारी की.

ये भी पढ़ें- रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाला शशि यादव को EOU ने किया गिरफ्तार, 5 महीने से था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details