बिहार

bihar

Saran News: सोनपुर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर अपहृत युवक को कराया मुक्त, 6 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 7:35 AM IST

सोनपुर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर एक अपहृत युवक को मुक्त कराया है, साथ ही 6 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. युवक का 27अगस्त को सोनपुर से पटना जाने के क्रम में अपहरण हुआ था. जिसमें 28 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सोनपुर का अपहृत युवक बरामद
सोनपुर का अपहृत युवक बरामद

सारण: बिहार के सोनपुर के अपहृत युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. ग्राम संबलपुर बभन टोली निवासी ऋतुराज हंस को 27 अगस्त को घर से पटना जाने के क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. उसके परिजनों से फिरौती की मांग की गई थी, सोनपुर पुलिस ने 28 अगस्त को धारा 364 के अंतर्गत मामला दर्ज कर तकनीकी जांच के आधार पर अररिया पुलिस के सहयोग से कांड का सफल उद्भभेदन करते हुए 6 अपहरणकर्ताओं को अररिया से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें-Saran Crime News : छपरा से अगवा छात्रा हैदराबाद में मिली, कोचिंग जाते समय 4 युवकों ने किया था अपहरण

सोनपुर का अपहृत युवक बरामद: पूछताछ के क्रम में अपहरण कर्ताओं द्वारा फिरौती के लिए अपहरण करने की बात सामने आई है. उनके निशान देही पर साकिन सबलपुर बभन टोली थाना सोनपुर के अनिल कुमार के अपहृत पुत्र ऋतुराज हंस को अररिया जिला से सकुशल बरामद कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक बाइक, एक देसी पिस्तौल, एक देसी सिक्सर, पांच जिंदा कारतूस और सात मोबाइल को भी बरामद किया गया है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

6 अपहरणकर्ता गिरफ्तार: गिरफ्तार अभियुक्त में रोशन कुमार पिता विसो यादव थाना राघोपुर जिला सुपौल, सुनील कुमार पिता विजय यादव थाना सुखासनी थाना पिपरा जिला सुपौल, मुकेश कुमार पिता भुवनेंद्र यादव सकींन तुला पट्टी थाना किशनपुर जिला सुपौल, अंकित कुमार पिता सूबेदार यादव साकीन बनमा इठहरी थाना सलाखवा जिला सहरसा, प्रिंस कुमार पिता विद्यानंद कुमार साकिन धर्म सेवा थाना सौर बाजार जिला सहरसा और विक्की कुमार पिता जवाहर राय बाढ़ जिला पटना को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने मीडिया के माध्यम से दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details