बिहार

bihar

Chapra Crime News: छपरा से अपहृत बच्चा 10 घंटे के अंदर पटना के अगम कुआं से सकुशल बरामद

By

Published : Jun 25, 2023, 2:31 PM IST

छपरा के मांझी से बच्चे का अपहरण किया गया था. जिसे पुलिस ने 10 घंटे में पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चे के मिल जाने से परिजनों की खुशी एक बार फिर से लौट आई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

छपरा से अगवा बच्चा बरामद
छपरा से अगवा बच्चा बरामद

छपरा से अगवा बच्चा बरामद

सारण: बिहार के छपरा में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक चिकित्सक के पुत्र का अपहरण कर लिया. मामले में सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बच्चे को पटना से बरामद कर लिया है. यह घटना मांझी थाना क्षेत्र के चेंफुल गांव में हुई है. बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी इसका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. यह बच्चा सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रुस्तम अली का सात वर्षीय पुत्र फरहान अली है. जिसका शनिवार की सुबह अपहर्ताओं ने अपहरण कर लिया था.

पढ़ें-Chapra News: 'हत्या के इरादे से हुआ था सुनील राय का अपहरण'- SP डॉ. गौरव मंगला

परिजनों ने फुफेरा भाई पर लगाया आरोप: पहले बच्चे को स्कूटर से एकमा और फिर ऑटो से पटना लेकर रफ्फूचक्कर हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दस घंटे के भीतर पटना के अगम कुंआ थाना क्षेत्र से बालक को सकुशल बरामद कर लिया. घटना के संबंध में अपहृत बालक के पिता रुस्तम अली ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके दरवाजे पर खेलने के दौरान पड़ोस में रहने वाले बालक के रिश्ते के फुफेरा भाई जीसान अली उनके इकलौते पुत्र को बहला फुसलाकर अपनी स्कूटर पर बिठा लिया था. जिसके बाद एकमा ले जाकर पटना के रहने वाले दो अपहर्ताओं के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पाकर मांझी थाना पुलिस तत्काल हरकत में आ गई.

"शनिवार की सुबह उनके दरवाजे पर खेलने के दौरान पड़ोस में रहने वाले बालक के रिश्ते के फुफेरा भाई जीसान अली उनके इकलौते पुत्र को बहला फुसलाकर अपनी स्कूटर पर बिठा लिया था. जिसके बाद एकमा ले जाकर पटना के रहने वाले दो अपहर्ताओं के हवाले कर दिया."- रुस्तम अली, बच्चे का पिता

क्या था अपहरण का उद्देश्य: एकमा के रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर शक के आधार पर पहले जीसान अली को हिरासत में ले लिया गया. बाद में उसकी निशानदेही पर मांझी थाना पुलिस और अगम कुंआ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर महज दस घंटे के भीतर चिकित्सक के पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने पटना में रहने वाले दोनों कथित अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक यह बच्चा पटना के अगम कुंआ थाने में पुलिस की अभिरक्षा में था और उससे जरूरी पूछताछ की जा रही थी. मामले के संबंध में मांझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि अपहर्ताओं ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि फिरौती के लिये मोटी रकम वसूलने के उद्देश्य से उन लोगों ने बालक का अपहरण किया था.

"मांझी से बच्चे का अपहरण किया गया था. जिसे पुलिस ने 10 घंटे में पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है. अपहर्ताओं ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि फिरौती के लिये मोटी रकम वसूलने के उद्देश्य से उन लोगों ने बालक का अपहरण किया था."-अशोक कुमार दास, थानाध्यक्ष, मांझी

ABOUT THE AUTHOR

...view details