बिहार

bihar

पंचायत चुनाव: छपरा में शांतिपूर्वक मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह

By

Published : Nov 15, 2021, 5:49 PM IST

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के सातवें चरण का मतदान सारण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है. इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

chapra latest news
chapra latest news

सारण:पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के लिए आज बिहार के 37 जिले के 63 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. छपरा (Chapra) में भी सातवें चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से चल रहा है. कहीं-कहीं छिटपुट घटनाओं की सूचना है. सुरक्षाबलों की कई टुकड़ियां ,चलंत मोबाइल लगातार बूथों का निरीक्षण कर रही है. क्विक रिस्पांस टीम दिन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. नगरा, जलालपुर और रिविलगंज मतदान केंद्र पर मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए लगातार मतदान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 15 लोग घायल

वहीं मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. मतदाताओं का कहना है कि जो जनप्रतिनिधि गांव का विकास करेगा और जनता के हित में काम करेगा, उसे ही वोट दिया जा रहा है. बुजुर्ग मतादाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें-प्रशासन के सख्त निर्देश- 'शराब बांटने वाले प्रत्याशियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में सातवें चरण (7th Phase Polling) के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों के अंतर्गत 903 पंचायतों में मतदान किया जा रहा है. मतदान के लिए 12,788 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सातवें चरण में कुल 72,85,589 मतदाता हैं. जिसमें 38,34,881 पुरूष मतदाता और 34,50,436 महिला मतदाता हैं. वहीं, 272 अन्य मतदाता शामिल हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1,01,984 है, जिसमें 47,714 पुरूष और 54,270 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-बगहा में गाजे-बाजे के साथ वोट डालने पहुंची 105 साल की बुजुर्ग महिला

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए व्यवस्था की गई है. मतदान केन्द्र पर बलों की प्रतिनियुक्ति शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्धारित मानक के अनुसार सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बायोमैट्रिक सत्यापन बोगस वोटिंग रोकने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बायोमैट्रिक माध्यम से मतदाता का सत्यापन किया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान करने आता है तो बायोमैट्रिक सत्यापन के क्रम में उसकी पहचान हो जाएगी और उस पर बिहार पंचायत राज्य अधिनियम 2008 की धारा 130 (9) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details