बिहार

bihar

सारण: पिकअप वैन और ऑटो के बीच टक्कर, ऑटो चालक की मौत

By

Published : Feb 15, 2021, 4:56 PM IST

छपरा के कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के पास सोमवार को छपरा-सिवान नेशनल हाईवे पर पिकअप वैन और ऑटो के बीच टक्कर में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Road accident in Chhapra
Road accident in Chhapra

सारण (छपरा): जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के पास सोमवार को छपरा-सिवान नेशनल हाईवे पर पिकअप वैन और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी शक्ल राय के 30 वर्षीय पुत्र उमेश राय के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:-बक्सर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली

जानकारी के अनुसार, ऑटो छपरा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सिवान की तरफ से आ रही एक पिकअप वैन ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चालक ऑटों में अकेला था. आसपास के लोगों ने जब जाकर देखा तो उसकी मौत हो गई थी. दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इससे छपरा-सिवान नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित है और दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.

ये भी पढ़ें:-पटना में ऑटो से चलना भी पड़ेगा महंगा, अब देने होंगे 30 फीसदी अधिक किराया

पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण हो रही दुर्घटनाएं
घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर, पिकअप वैन और ट्रकों का अनियंत्रित गति से परिचालन हो रहा है. जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क किनारे बालू लदे ट्रकों को खड़ा कर दिया जाता है और पुलिस द्वारा पैसों की अवैध वसूली की जाती है. जिसके कारण आए दिन कोपा और आसपास के इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details