बिहार

bihar

Samastipur News: 10 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, एक रायफल भी बरामद

By

Published : Jan 21, 2023, 9:07 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

बिहार के समस्तीपुर में शराब तस्करी (liquor smuggling in samastipur) का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 10 लीटर शराब के साथ एक रायफल बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुरः बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) के बाद भी लगातार शराब का धंधा हो रहा है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर का है. जहां पुलिस ने शराब के खिलाफ छापेमारी की. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से शराब के साथ एक रायफल बरामद की गई है. समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंगा पार सरसावा दियारा क्षेत्र में मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. पुलिस ने रायफल सहित 10 लीटर देसी शराब जब्त की है.

यह भी पढ़ेंःCrime News: जहानाबाद में नशे की हालत में शराबी ने की नौटंकी, देखकर पुलिस वाले भी हुए हैरान

छापेमारी अभियान में कार्रवाईःइस कार्रवाई के बारे में पटोरी डीएसपी ने जानकारी दी. बताया कि उत्पाद विभाग की ओर से छापेमारी की गई थी. पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि समस्तीपुर ज़िले के मोहनपुर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सरसावा दियारा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब की खेप आने वाला है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ एक टीम गठित की. मिली सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया.

धंधेबाज को पूछताछ के बाद भेजा जेलः इसी दौरान छापेमारी में एक कारोबारी को पुलिस ने धड़ दबोचा जिसकी पहचान मोहनपुर ओपी क्षेत्र के सरसावा गांव निवासी मोनारी दास के पुत्र मुरारी दास के रूप में की गई है. पुलिस ने दस लीटर देसी शराब को भी बरामद किया गया है. वहीं एक रायफल को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज के से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. बता दें कि शराबबंदी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details