बिहार

bihar

समस्तीपुर: 12 वीं की एग्जाम को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, शामिल होंगे 60 हजार के करीब परीक्षार्थी

By

Published : Jan 31, 2021, 5:59 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 6:26 AM IST

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. इस बार समस्तीपुर में 82 केंद्रों पर 60 हजार 7 सौ 48 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराने की ठानी है. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा जाएगा.

परीक्षार्थी
परीक्षार्थी

समस्तीपुर: एक फरवरी से होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त व्यवस्था के साथ कोरोना गाइडलाइन के तहत परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. वहीं, समस्तीपुर में इस बार 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षार्थी

प्रशासन ने की पूरी तैयारी
बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. इस बार समस्तीपुर में 82 केंद्रों पर 60 हजार 7 सौ 48 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराने की ठानी है. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा जाएगा.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:बिहार में शुरू हुई इंटर की परीक्षा, नकल रोकने के लिए जूते-मोजे पर बैन

समस्तीपुर में बनाए गए 82 केंद्र, होंगे मजिस्ट्रेट तैनात
समस्तीपुर के डीईओ कार्यालय के अनुसार, सभी चार अनुमंडलों में 82 केंद्र बनाए गए है. वहीं, इसमें 45 केंद्र छात्राओं के लिए बने हैं. वही, 37 केंद्रों पर छात्र परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं, परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने को लेकर 4 हजार वीक्षक के साथ-साथ 21 गस्ती दल, 10 जोनल मजिस्ट्रेट और 7 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.

Last Updated : Jan 31, 2021, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details