बिहार

bihar

समस्तीपुर पुलिस ने वहशी पिता को किया गिरफ्तार, बेटी ने वीडियो बनाकर किया था एक्सपोज

By

Published : May 5, 2022, 10:11 PM IST

समस्तीपुर में शिक्षक पिता की घिनौनी हरकत का वीडियो सामने आया है. पीड़ित बेटी ने खुद वहशी शिक्षक का वीडियो बनाया जिसमें आरोपी पिता उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में शिक्षक पिता की घिनौनी हरकत
समस्तीपुर में शिक्षक पिता की घिनौनी हरकत

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर से रिश्तों को तार तार करने वाली खबर सामने आई है. समस्तीपुर का एक वहशी शिक्षक पिता ने पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर डाला. लेकिन, जब बेटी से घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने साहस का परिचय देते हुए अपने पिता की गंदी करतूत का वीडियो बनाया और फिर उसे थाने लेकर पहुंची. उसने अपने दोस्तों को भी ये वीडियो भेजा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.

ये भी पढ़ें-स्कूल से घर लौट रही लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पिता गिरफ्तार:समस्तीपुर पुलिस (Samastipur Police) ने पीड़िता को थाने लाकर पूछताछ करते हुए आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है. महिला पुलिस के साथ पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. वहीं, इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

''वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी शिक्षक पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता के लिखित बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो अपने शिक्षक पिता की हैवानियत का लगातार शिकार हो रही थी. अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उसने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया. पीड़ित बेटी का मकसद उसके पिता को उसकी करतूत की सजा दिलाना था.''-सहियार अख्तर, रोसड़ा डीएसपी

पाप में पीड़ित की मां का भी हाथ: लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शिक्षक पिता की उम्र 50 साल है. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी शिक्षक पिता के साथ पीड़ित लड़की के इस पाप को बढ़ावा देने में पीड़ित लड़की की मां का भी हाथ है, जिन्होंने अपने ही पति के द्वारा अपनी बेटी की अस्मत लूटने का कभी विरोध नहीं किया. पीड़ित लड़की घटना के बाद से काफी दहशत में है और न्याय मिलने की ओर टकटकी लगाए बैठी है.

पीड़ित पर बनाया जा रहा दबाव: कहा तो ये भी जा रहा है कि घटना पर पर्दा डालने के लिए पीड़ित लड़की के मामा पीड़िता को अपने घर में रखकर उसके ऊपर दबाव बना रहे हैं. उस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो वीडियो को एडिट किया हुआ बताए और पिता के खिलाफ दी गई शिकायत वापस ले ले. वहीं, पुलिस का कहना है कि वारदात में अगर और भी लोग शामिल होंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details