बिहार

bihar

समस्तीपुर नगर निगम ने सफाई करने वाली एजेंसी का वर्क आर्डर किया रद्द, अब खुद करेगा सफाई

By

Published : Mar 9, 2022, 8:09 PM IST

समस्तीपुर नगर निगम (Samastipur Municipal Corporation) ने सफाई करने वाली एजेंसी के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. निगम का कहना है कि एजेंसी सफाई करने में लापरवाही कर रही थी. साथ ही सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी देर से किया जा रहा था. ऐसे में एजेंसी का वर्क आर्डर कैंसिल किया जा रहा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

समस्तीपुर नगर निगम ने सफाई एजेंसी को हटाया
समस्तीपुर नगर निगम ने सफाई एजेंसी को हटाया

समस्तीपुर: होली के ऐन मौके पर समस्तीपुर नगर निगम ने शहर की सफाई का जिम्मा उठा रही सफाई एजेंसी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब निगम खुद शहर की सफाई का जिम्मा (Samastipur Municipal Corporation takes responsibility for cleaning city) उठाएगा. निगम को सफाई एजेंसी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. बावजूद इसके सफाई एजेंसी ने अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं किया. जिसके बाद निगम ने एजेंसी का वर्क आर्डर कैंसिल कर दिया. सफाई कर्मचारी के देरी से वेतन भुगतान को लेकर भी सफाई एजेंसी पर लगातार सवाल उठ रहे थे.

यह भी पढ़ें:छपरा में DM आवास का घेराव, नगर निगम के सफाई कर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर की नारेबाजी


अब निगम के कंधों पर सफाई की जिम्मेदारी:निगम सफाई एजेंसी की कार्यशैली से काफी परेशान था. जहां एक तरफ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 तैयारी, तो दूसरी तरफ शहर की साफ-सफाई में लापरवाही ने निगम को कड़े फैसले लेने को मजबूर कर दिया. अब शहर की सफाई का जिम्मा निगम के कंधों पर है. कुछ दिनों में होली का पर्व भी है. ऐसे में निगम के ऊपर शहर साफ रखने की अहम जिम्मेदारी है. वैसे निगम जल्द से जल्द नई एजेंसी के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू करने वाला है. तब तक सफाई की जवाबदेही संबंधित विभाग के ऊपर रहेगी.


परिषद से निगम बनने से काम की जिम्मेदारी बढ़ी:गौरतलब है कि नगर परिषद से नगर निगम बनने के बाद से जहां विभागीय जवाबदेही बढ़ी है, वहीं काम की रफ्तार काफी सुस्त हुई है. होली तक निगम प्रशासन को वर्तमान शहरी क्षेत्रों के अलावा नए क्षेत्रों में भी साफ-सफाई और कूड़ा उठाव करने की जिम्मेदारी निभानी है. हालांकि निगम प्रयास कर रहा है कि जल्दी से नई एजेंसी को टेंडर देकर सफाई का जिम्मा दिया जाए.

यह भी पढ़ें:मुंगेर नगर निगम की स्थिति बदहाल, सफाई के लिए खरीदी गई करोड़ों की मशीनें यार्ड में पड़ी है बेकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details