बिहार

bihar

Samastipur Firing Case: पुलिस ने मुख्य आरोपी मंजय राय की पत्नी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2023, 11:08 PM IST

Samastipur Crime News समस्तीपुर के सरायरंजन बाजार फायरिंग मामले के आरोपी मंजय राय की पत्नी रूबी कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार रूबी की गिरफ्तारी शराब से जुड़े एक पुराने मामले में हुई है. पढ़े पूरी खबर...

समस्तीपुर में फायरिंग मामले में आरोपी की पत्नी गिरफ्तार
समस्तीपुर में फायरिंग मामले में आरोपी की पत्नी गिरफ्तार

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर के सरायरंजन बाजार में दो दिनों पहले जमकर फायरिंग हुई (Firing In Samastipur) थी. मामले में मुख्य आरोपी मंजय राय फरार है. ऐसे में पुलिस ने उसकी पत्नी रूबी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. माना जा रहा है कि मंजय की फरारी की स्थिति में उसकी पत्नी को उठाया गया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि रूबी की गिरफ्तारी पुराने शराब के एक मामले में की गई है. फायरिंग मामले में आरोपी मंजय सहित 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें:Firing In Patna: चली गोली.. किशोर की मौत.. मां बोली- 'हत्या हुई लेकिन'

उत्पाद विभाग की टीम पर हुआ था हमला: दो दिन पहले हुई फायरिंग से एक महीना पहले सरायरंजन थाना क्षेत्र के शीतल पट्टी गांव में उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस फायरिंग में शराब कारोबारी तो वहां से फरार हो गए थे. लेकिन मौके से पुलिस ने शराब बरामद की थी. शराब जिस जमीन से बरामद हुई थी वह जमीन मंजय राय की पत्नी रूबी देवी के नाम पर है. इस मामले में रूबी देवी को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया है.

दो दिन पहले हुई थी जमकर फायरिंग. इधर,सरायरंजन बाजार में 2 दिन पहले अंधाधुंध फायरिंग हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने दबाव की राजनीति के तहत आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार किया है. मंजय इस इलाके में बड़ा शराब कारोबारी के रूप में जाना जाता है. उसका सिंडिकेट दूसरे जिले तक कार्य करता है. यह पूरा मामला आरोपी मंजय के पुत्र की पिटाई से जुड़ा है. जिसके विरोध में मंजय ने सरायरंजन बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.

गोलीबारी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. फायरिंग के दौरान आक्रोशित लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर ली थी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला किया गया था. मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें शीतल पट्टी गांव निवासी मंजय राय को भी आरोपित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details