बिहार

bihar

देखिए नीतीश जी...पंचनामा लिख आपकी पुलिस ने झाड़ा पल्ला, कंधे पर बच्चे का शव लेकर भटकते रहे परिजन

By

Published : Aug 3, 2021, 5:58 PM IST

Child baby body on shoulder
कंधे पर बच्चे का शव

बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) में बच्चे की मौत के बाद परिजनों को शव कंधे पर लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल आना पड़ा. पुलिस अधिकारी ने सिर्फ पंचनामा लिखकर अपना पल्ला झाड़ लिया था.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर(Samastipur) से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां 10 साल के बच्चे की मौत के बाद परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए शव कंधे पर लेकर भटकना पड़ा. पुलिस ने पंचनामा लिखकर पल्ला झाड़ लिया था.

यह भी पढ़ें-VIDEO: देखिए किस प्रकार से फायरिंग कर अपराधियों ने पटना के कदमकुआं में फैलायी दहशत

घटना कल्याणपुर थाना (Kalyanpur Police Station) क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है. मंचून के 10 साल के बच्चे की मौत पोखर में नहाने के दौरान हो गई थी. बच्चे की मौत की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस अधिकारी ने परिजनों को पंचनामा लिखकर दे दिया, लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की पहल नहीं की. पुलिस अधिकारी ने परिजन से कहा कि पोस्टमार्टम के लिए खुद ही शव को सदर अस्पताल ले जाओ.

देखें वीडियो

मजबूर परिजन बच्चे के शव को कंधे पर रखकर मुख्य सड़क तक आए. इसके बाद एक यात्री ऑटो में सवार होकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे. ऑटो वाले ने अस्पताल के गेट पर ही परिजनों को उतार दिया. इसके बाद बच्चे के चाचा शव को कंधे पर लेकर अस्पताल में पहुंचे.

"बच्चे की मौत की सूचना मैंने पुलिस को दी थी. अधिकारी ने कहा कि मैं लिख देता हूं. शव को पोस्टमार्टम के लिए खुद ले जाना होगा. देर होने पर आज पोस्टमार्टम नहीं हो पाएगा. इसके बाद हमलोग सवारी ऑटो से शव लेकर अस्पताल आए हैं."- गोविंद सहनी, मृतक के दादा

यह भी पढ़ें-LIVE VIDEO: पोल से बांधकर दमभर नाबालिग को पीटा... मन नहीं भरा तो मुंडवा दिया सिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details