बिहार

bihar

समस्तीपुरः EVM से होगा पंचायत उपचुनाव, जोर-शोर से चल रही तैयारी

By

Published : Mar 11, 2020, 10:14 PM IST

samastipur
samastipur ()

जिले के विभिन्न प्रखंडो के 28 वार्डो में वार्ड सदस्य को लेकर भी 18 को उपचुनाव होगा. बहरहाल राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन आयोग चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अपनी तैयारी में जुटा है.

समस्तीपुर: पंचायत उपचुनाव को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गई है. पंच, सरपंच, पंचायत समिति समेत वार्ड सदस्य को लेकर लेकर 18 मार्च को उपचुनाव होगा. उपचुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में जुटा है.

जिले में खाली हुए पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच और वार्ड सदस्यों का चुनाव 18 मार्च को होगा. इसमें हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा व सकरपुरा, उजियारपुर प्रखंड के डढ़िया मुरियारो में मतदान होगा. इसके अलावा कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर में पंचायत समिति सदस्य के लिए उपचुनाव होगा. वहीं, पूसा प्रखंड के कुबौलीराम और खानपुर प्रखंड के बछौली पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव होगा.

देखिए रिपोर्ट

मतदानकर्मियों को मिल रही ट्रेनिंग
बता दें कि यह पंचायत उपचुनाव ईवीएम के जरिए कराये जायेंगे. बहरहाल जिला निर्वाचन कोषांग की तरफ से मतदानकर्मियों को विभिन्न चरणों में ट्रेंनिग दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details