बिहार

bihar

समस्तीपुर में हर्ष फायरिंग: शादी समारोह में देसी कट्‌टा से गोलीबारी का वीडियो वायरल

By

Published : Nov 10, 2022, 3:49 PM IST

शादी समारोह में देसी कट्‌टा से फायरिंग
शादी समारोह में देसी कट्‌टा से फायरिंग

समस्तीपुर में शादी समारोह के दाैरान देसी कट्‌टा से फायरिंग (Firing with Desi Katta In Samastipur) की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि लड़की की शादी समारोह के दौरान दरवाजा लगने के समय युवकों ने डांस करते हुए देसी कट्‌टा से जमकर फायरिंग की. जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में हर्ष फायरिंग(Harsh Firing In Samastipur) का मामला सामने आया है. जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए एक शादी समाराेह के दौरान देसी कट्‌टा से फायरिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो ब्रह्ण्डा गांव का है. जहां तीन दिन पूर्व एक लड़की की शादी हुई थी. विवाह समारोह के दौरान दरवाजा लगने के समय 6-7 की संख्या में युवक डांस करते हुए देसी कट्‌टा निकालकर फायरिंग करते हैं. फायरिंग करने वाल शख्स घर का सदस्य बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-VIDEO : ई सिवान है भइया.. यहां हाथ में कट्टा और बार बालाओं का ठुमका सब खुलेआम है!

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग :मिली जावकारी के अनुसार, ब्रह्णडा गांव में तीन दिन पूर्व एक लड़की की शादी थी. जिसमें लाल रंग का शर्ट और जींस पहने युवक ने फायरिंग की है. इस दौरान पास में ही कई महिलाएं भी खड़ी दिख रही हैं. डांस के समय हैप्पी बर्थ डे का गाना भी बज रहा था लेकिन महौल शादी का था. गांव के कई लोगों ने भी इस बात की पुष्टी की है. लोगों का कहना है कि फायरिंग करने वाला घर का ही सदस्य है.

हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल : हालांकि इस फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. उधर, उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मीडिया से मिली है.

'शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है. अगर फायरिंग करने वाले ब्रह्ण्डा गांव के हुए तो जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी.'- अनिल कुमार, उजियारपुर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details