बिहार

bihar

समस्तीपुरः बदमाशों ने घर में घुसकर शख्स को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

By

Published : Feb 10, 2021, 4:22 PM IST

शहर के मोहनपुर के ब्रह्म स्थान के पास अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

समस्तीपुरः जिले में अपराधियों का तांडव एक बार फिर से देखने को मिला. इस बार दिनदहाड़े घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

मोहनपुर के ब्रह्म स्थान के पास की घटना
शहर के मोहनपुर के ब्रह्म स्थान के पास अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों के अनुसार करीब आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने उदय शंकर प्रसाद को गोली मार दी. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज

'घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची. आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' - विक्रम आचार्य, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details