बिहार

bihar

Samastipur News : डोली उठने से पहले उठी अर्थी, समस्तीपुर में रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का मिला शव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 4:14 PM IST

समस्तीपुर में उस वक्त हलचल मच गयी जब रेलवे ट्रैक से युवक-युवती का शव बरामद हुआ. कुछ दिनों बाद ही लड़की की शादी होने वाली थी. दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

समस्तीपुर :बिहार के समस्तीपुर में सनसनीखोज मामला सामने आया है. यहां पर रेलवे ट्रैक से युवक और युवती का शव बरामद किया गया है. कुछ लोग इसे प्यार में उठाया गया खौफनाक कदम बता रहे हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

समस्तीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव :जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर गुमटी नंबर 7 रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का शव देखा गया. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना वारिसनगर थाने की पुलिस को दी गयी.

सूचना पाकर वारिसनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. दोनों मृतकों की पहचान कल ली गयी है. दोनों कल्याणपुर थाना इलाके के एक ही गांव के रहने वाले थे.

''अभी किसी मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन दिए जाने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.''- वारिसनगर थाना अध्यक्ष

बिना किसी को बताए घर से चली गयी थी लड़की :लड़की के परिजनों ने बताया कि वह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गयी. उसकी काफी खोजबीन की जा रही थी. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि धनहर गुमटी नंबर 7 रेलवे ट्रैक पर एक युवक और एक युवती का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो मृतका के शव की पहचान की. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है.

''अगहन महीने में लड़की की शादी होने वाली थी. आज सवेरे वह किसी को बिना बताए हुए घर से निकल गयी. ऐसे में रेलवे ट्रैक से शव कैसे बरामद हुआ कुछ नहीं कहा जा सकता है. प्रेम प्रसंग की बात गलत है.''- मृतका के परिजन

ये भी पढ़ें :-

Gopalganj Crime News: रेलवे ट्रैक के पास पड़ी थी अज्ञात युवती की लाश, थोड़ी दूरी पर बरामद हुई शराब की खाली बोतलें

वैशाली में घर से गायब युवती का 6 दिनों बाद मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details