बिहार

bihar

सहरसा में महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, खेत में मिला खून से सना शव

By

Published : Oct 23, 2022, 4:42 PM IST

सहरसा में महिला की गला रेतकर हत्या (Woman Murdered By Slitting Throat In Saharsa) हुई है. लोगों ने खून से लथपथ शव को खेत में देखा. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या
सहरसा में महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या

सहरसा:बिहार के सहरसा में बदमाशों ने एक महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या (Murder In Saharsa) कर दी. इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया. रविवार की सुबह लोगों ने महिला का शव को खून से सना (Dead Body Found In Saharsa) देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना बिहरा थाना क्षेत्र के मेनहा गांव की है. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें:अररियाः बेखौफ बदमाशों ने बरामदे में सो रही महादलित महिला को मारी गोली, मौत

चमनी के पास खेत में मिला शव: जानकारी के मुताबिक रविवार को मेनहा गांव के चिमनी के पास खेत से अज्ञात महिला की गला रेता हुआ शव बरामद हुआ. शव मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. महिला के शव के पास से एक झोला बरामद हुआ. जिसमें बच्चे का कपड़ा मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा थानाध्यक्ष अकमल हुसैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ग्रामीणों ने जतायी हत्या की आशंका: फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि बदमाशों ने महिला की हत्या करने के बाद शव को लाकर यहां फेंक दिया. पुलिस के अनुसार शव की पहचान करने में जुटी है. आसपास के थानों से मिसिंग रिपोर्ट मैच कराया जा रहा है. इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्ही ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details