बिहार

bihar

उपेंद्र कुशवाहा का कबूलनामा, बोले- 'ये सच है कि पहले के मुकाबले कमजोर हुई है JDU'

By

Published : Sep 15, 2021, 5:58 PM IST

सहरसा
सहरसा

सहरसा में जेडीयू (JDU) संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जनसंवाद यात्रा (Jan Samvad Yatra) के दौरान कहा कि जेडीयू पहले के मुकाबले कमजोर हुई है, हमारा मकसद बिहार में पार्टी को नंबर वन बनाना है. पढ़ें रिपोर्ट..

सहरसा:जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) के संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) जनसंवाद यात्रा (Jan Samvad Yatra) कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय दौरे पर सहरसा पहुंचे. इस दौरान जिले के विभिन्न जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. उन्होंने जेडीयू के विधानसभा में आयी कम सीटों को लेकर भी बयान दिया.

ये भी पढ़ें-जहां जरूरत होती है.. मैं बोलता हूं और बोलता रहूंगा: उपेंद्र कुशवाहा

''पिछले विधानसभा चुनाव में हम कमजोर हुए हैं. इसे स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है. हम नहीं स्वीकार करेंगे तो बात आगे नहीं बढ़ पाएगी. हम कमजोर हुए उसके कई कारण थे. उन कारणों की समीक्षा पार्टी के अंदर हो गई है. इसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है. जो कमी रह गई है उसे दूर करने की दिशा में हमारी पार्टी अग्रसर है. इस यात्रा के दौरान लोगों का उत्साह हम लोग देख रहे हैं. इनके उत्साह को देखकर मुझे पूरा भरोसा है कि जेडीयू बिहार में नंबर वन पार्टी बनेगी.''- उपेंद्र कुशवाहा, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

देखें वीडियो

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जातिगत जनगणना एक महत्वपूर्ण मामला है, इसका होना बहुत जरूरी है. अगर ये अभी नहीं हुआ, तो आगे दस साल तक इसका इंतजार करना पड़ेगा. इस मामले को लेकर सभी पॉलिटिकल पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनको जातिगत जनगणना मामले से अवगत कराया गया है. इस दिशा में जल्द ही केंद्र सरकार के द्वारा सकारात्मक पहल की जाएगी.

ये भी पढ़ें-जानें उपेंद्र कुशवाहा ने क्यों कहा- 'चादर पर बैठकर ही की थी राजनीति की शुरुआत'

उन्होंने कहा कि जेडीयू पार्टी को नंबर वन बनाने के उद्देश्य से जनसंवाद यात्रा के तहत कई जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी को दूर करके नए सिरे से संगठन विस्तार किया जा सकें, ताकि पार्टी को मजबूती मिल सकें और संगठन के लोगों के द्वारा सरकार की योजनाओं का जनता को लाभ भी दिलाया जा सकें.

बता दें कि 'बिहार भ्रमण' के लिए निकले उपेंद्र कुशवाह 16 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान 13 जिलों का दौरा करेंगे. सहरसा के बाद वो मधेपुरा, 15 सितंबर को सुपौल और 16 सितंबर को दरभंगा जाएंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा था कि उनकी यात्रा से जदयू कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है और पार्टी और मजबूत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा था कि बिहार की जनता का विश्वास आज भी नीतीश कुमार के ऊपर उसी तरह से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details