बिहार

bihar

सहरसा के तीन खिलाड़ियों का National Athletics Championship में हुआ चयन, एथलीट संघ परिवार में खुशी का माहौल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 8:12 PM IST

सहरसा के तीन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है. यह जानकारी जिले के एथलेटिक्स संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने दी. उन्होंने बतया कि यह प्रतियोगिता 17 से 19 अक्टूबर तक चलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

सहरसा :बिहार के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इस बात को सहरसा के खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है. सहरसा के तीन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयनित किया गया है. तीनों के चयन होने पर एथलीट संघ परिवार में खुशी का माहौल है.

इस भी पढ़े- वाराणसी की बेटी ने नेशनल एथलेटिक्स में बनाया रिकॉर्ड, गांव में जश्न का माहौल

पिछले साल भी किया था बेहतर प्रदर्शन: इस संबंध में सहरसा जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि ''कोलकाता में चल रहे राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के सहरसा जिले के तीन खिलाड़ियों को चयनित किया गया है. इसमें अभिमन्यु कुमार, श्रेया गुप्ता और काजल यादव शामिल है. तीनों ही खिलाड़ियों ने पिछले साल जून में पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के आधार पर तीनों ही खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया. जहां प्रशिक्षण शिविर में एक बार फिर तीनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. ऐसे में अंतिम सूची में शामिल होकर तीनों अब बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.''

खेल के प्रति बदल रहा नजरियां: साथ ही उन्होंने कहा कि सहरसा में खेल को लेकर लोगों का नजरियां बदलता जा रहा है. जिसका परिणाम यह है कि दिन प्रतिदिन यहां विभिन्न खेलों में बच्चे अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं.इन तीनों ही खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने पर पूरे एथिलेट परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, इस दौरान जिला बैडमिंटन संघ के सचिव रणबीर सिंह राजा, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव विवेक विशाल सोनू जी, जिला फुटबाल संघ के सचिव मोहम्मद अशफाक आलम ,जिला हॉकी संघ के सचिव श्री सुनील कुमार झा, क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर अधिकारी जी ने खुशी जाहिर करते हुए तीनों ही खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details