बिहार

bihar

सहरसा में युवक की संदिग्ध मौत: मंदिर के कमरे में मिली लाश, सेना में भर्ती की थी चाहत

By

Published : Jan 7, 2023, 8:43 PM IST

सहरसा में युवक की संदिग्ध मौत का एक मामला (Suspicious death In Saharsa) सामने आया है. उसका शव मंदिर परिसर में बने एक कमरे से बरामद हुआ है. वह सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में युवक की संदिग्ध मौत
सहरसा में युवक की संदिग्ध मौत

सहरसा:बिहार के सहरसा (Saharsa Crime News) केबनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर नीलकंठ मंदिर परिसर में बने एक भवन में 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद (Youth Dead Body Found In Saharsa) हुआ. मंदिर परिसर में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते-देखते इलाके के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:बिहार के वैशाली में युवक की हत्या, परिजनों का आरोप- 'दोस्त बुलाकर ले गया था, उसी ने मारी गोली'

मंदिर परिसर के भवन से शव बरामद: मृतक की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सन्नी कुमार झा (20) के रूप में हुई है. वह फौज में भर्ती की तैयारी कर रहा था. शनिवार सुबह करीब 10 बजे खाना खाकर अपने घर चैनपुर से नीलकंठ मंदिर के पास पहुंचा.थोड़ी देर बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसके परिजनों का सूचना दी कि उसका शव बरामद हुआ है. वह बचपन से ही अपने नाना अमरनाथ झा के साथ रहता था. यही पर पढ़ाई पूरी की और डिफेंस विभाग का तैयारी कर रहा था.

यह भी पढ़ें:अररिया में युवक की हत्या: आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को घेरा, पुलिस वाहन में की तोड़फोड़

परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी:मृतक के परिजन सुभाष चंद्र ने बताया कि मृतक को किसी ने फोन करके बुलाया था. इसके बाद मारपीट करके उसकी हत्या कर दी गयी. उसका शव मंदिर परिसर में बने एक सूने मकान में लटका मिला है. शव को लटकाने के लिए कपड़े का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने प्रशासन से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरी तरह से मामला स्पष्ट हो पाएगा.

"पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं को केंद्र में रखकर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांचोपरांत आगे की करवाई की जायेगी"-एजाज मानी हाफिज, डीएसपी, हेड क्वार्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details