बिहार

bihar

सहरसा: युवक की दिनदहाड़े हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

By

Published : Aug 16, 2020, 7:12 AM IST

महिषी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शहर के थाना चौक पर शव को रखकर प्रदर्शन किया.

Bike rider unknown criminals killed a young man in saharsa
Bike rider unknown criminals killed a young man in saharsa

सहरसा:जिले में लॉकडाउन के बीच भी अपराधी काफी सक्रिय है. अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम देते हैं. शुक्रवार को जिले के महिषी थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को थाना चौक पर रखकर हंगामा किया.

मृतक युवक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी 26 साल के युवक अजित यादव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वो सहरसा टाउन क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करता था और शुक्रवार को वो घर जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसका पीछा कर महिषि के पास गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोग गंभीर स्थिति में निजी नर्सिंग होम में लाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया
थाना चौक के पास हंगामा कर रहे लोगों ने टायर जलाकर जिला प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस हंगामा के समय लोगों ने दुकान बंद करवाने के दौरान मारपीट भी की. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. हालांकि वरीय अधिकारी के पहुंचने पर किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

हंगामा करने वाले लोगों को समझाने पहुंची पुलिस

अपराधियों की होगी जल्द गिरफ्तारी
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि महिषी थाना क्षेत्र में घटना हुई है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details