बिहार

bihar

सहरसाः 24 घंटे के अंदर मुखिया रंजीत शाह हत्याकांड का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2022, 11:10 PM IST

सहरसा के खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत शाह हत्याकांड का सहरसा पुलिस ने सुलझा लिया. हत्या मुखिया के विरोधी ने की थी. सहरसा एसपी लिपि सिंह ने बताया कि 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझा लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

lipi singh
lipi singh

सहरसा: बिहार के सहरसा जिला अन्तर्गत सौर बाजार प्रखंड के खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत शाह हत्याकांड को सहरसा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा (Mukhiya Ranjit Shah Murder Case solved) लिया. सहरसा एसपी लिपि सिंह (Saharsa SP Lipi Singh) ने बताया कि बिहार पंचायत चुनाव में हार का बदला लेने के लिए हत्या की गई थी. मामले में 5 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत शाह की गोली मारकर हत्या (Khajuri Panchayat Mukhiya Ranjit Shah Shot Dead By Criminal) कर दी गयी थी.

पढ़ें- Mukhiya Murder In Saharsa: खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत शाह की गोली मारकर हत्या

सुपारी देकर करायी गयी थी हत्याः एसपी लिपि सिंह ने मुखिया रंजीत शाह हत्याकांड के बारे में आगे बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के आरोपी खजुरी निवासी रंजीत यादव और लक्ष्मीनिया निवासी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना का कारण पूर्व में हुए पंचायत चुनाव की रंजिश है. एसपी ने आगे बताया रंजीत कुमार यादव पूर्व मुखिया दीपक यादव एवं जीवन पौदार की मुखिया हत्याकांड में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इन लोगों ने अपना अपराध कबूला है. हत्या के लिए सुपारी पूर्व मुखिया ने दी थी.

विधायक का चुनाव लड़ चुका है मुख्य आरोपीः मुखिया रंजीत शाह हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार रंजीत यादव पूर्व में खजुरी पंचायत से साल 2001 से 2005 तक मुखिया रह चुका है. साथ ही साल 1994 से राजद नेता था. बीते विधानसभा चुनाव में राजद से टिकट नहीं मिलने के बाद विधायक का चुनाव निर्दलीय लड़ा था. इसके पिता भी कई वर्षों तक मुखिया रह चुके थे. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट के दावेदार थे. लेकिन, लवली आनंद को टिकट मिलने के बाद रंजीत यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडा और हार गये. चुनाव आयोग के द्वारा उन्हें चारपाई चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था.

कई घंटे तक किया गया था सड़क जामःमालूम हो कि खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार साह की शुक्रवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर खजुरी ढाला के पास गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र की खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार साह के शव को बैजनाथपुर चौक पर रख ग्रामीणों और परिजनों ने शनिवार की सुबह तक जाम कर दिया था. प्रदर्शनकारी हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे.

ये भी पढें-जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details