बिहार

bihar

'इनको कीड़ा काट लिया है प्रधानमंत्री बनने का'.. बोले बीजेपी विधायक नीरज बबलू- 'नीतीश कुमार को कुर्सी का लालच'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Oct 17, 2023, 11:57 AM IST

Neeraj Bablu Slams Nitish बिहार में इन दिनों पॉलिटिक्स सीएम नीतीश के इर्द-गिर्द घूम रही है. विपक्ष उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताने में लगा है तो वहीं उनकी पार्टी के लोग उनकी तुलना गांधी से कर रहे हैं. जिसे लेकर बिहार में विपक्ष (MLA Neeraj Bablu On CM Nitish) लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है, अब बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने उन पर तंज कसा है.

Neeraj Bablu On CM Nitish
Neeraj Bablu On CM Nitish

नीरज कुमार बबलू, बीजेपी विधायक

सहरसाः बिहार के सहरसा में पूर्व मंत्री सह छातापुर के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कुर्सी का लालच है और उनको प्रधानमंत्री बनने का कीड़ा काट लिया है. जेडीयू के लोग उनका कंपैरिजन गांधी जी से कर रहे हैं. कुर्सी कुमार और गांधी जी में धरती आसमान का फर्क है. वो गांधी तो कभी हो ही नहीं सकते हैं, एक बेहतर मुख्यमंत्री हो जाएं यही बिहार के लिए अच्छा होगा.

ये भी पढ़ेंःBihar Poster Politics: 'सीएम नीतीश कुमार देश के दूसरे गांधी', पटना की सड़कों पर JDU ने लगाया पोस्टर

"प्रधानमंत्री जी कहते हैं नीतीश बाबू बहुत अच्छे हैं, लेकिन इनको कीड़ा काट लिया है प्रधानमंत्री बनने का. मोदी जी का टांग खिंचने का. सिर्फ टांग खिंचने में लगे हुए हैं. गांधी जी का ये काम नहीं था किसी दूसरे की टांग खींचना.. गांधी जी देश को आगे बढ़ाने में लगे हुए थे, कोई कुर्सी की लालच नहीं थी, लेकिन मुख्यमंत्री जी को सबसे बड़ा लालच है कुर्सी का. ये कुर्सी कुमार हैं. कुर्सी कुमार और गांधी जी में धरती आसमान का फर्क है."- नीरज कुमार बबलू, बीजेपी विधायक

'इनको कीड़ा काट लिया है प्रधानमंत्री बनने का' : विधायक नीरज बबलू ने कहा कि जदयू की हालत बद से बदतर स्थिति में है, जो जदयू में बचे हुए हैं, वो सिर्फ और सिर्फ चाटुकारिता में लगे हुए हैं. जेडीयू टूट के कगार पर है. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का गांधी जी से कंपैरिजन करते हैं तो पहले वो बेहतर मुख्यमंत्री हो जाए, तब बाद में गांधी बन जाएं.

'महागठबंधन में जाने के बाद मानसिक स्थिति बिगड़ी':छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने आगे कहा कि 2005 से 2010 के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया. पूरे देश में नाम हुआ कि जो एनडीए का मुख्यमंत्री अगर काम करने वाला है तो वो नीतीश कुमार है, लेकिन जैसे ही 10 के बाद वो महागठबंधन में गए उस समय से जो उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ी है, मुझे लगता है अभी तक वो ठीक नहीं हो पा रहा हैं.

बिहार में विकास का काम पूरी तरह चौपट: नीरज बबलू ने ये भी कहा कि बिहार में विकास का काम होना चाहिए वो पूरी तरह चौपट हो गया है. नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सिर्फ और सिर्फ खड़यंत्र करने में लगे हुए हैं. जाति को तोड़ने में लगे हुए हैं. पार्टी को तोड़ने में लगे हुए हैं, अब उनको माननीय प्रधानमंत्री जी से एलर्जी है. माननीय प्रधानमंत्री जी कहते हैं नीतीश बाबू बहुत अच्छे हैं, लेकिन इनको कीड़ा काट लिया है प्रधानमंत्री बनने का. अब वो सिर्फ मोदी जी की टांग खिंचने में लगे हुए हैं, गांधी जी का ये काम नहीं था.

Last Updated : Oct 17, 2023, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details