बिहार

bihar

Saharsa News : मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, STF और बख्तियारपुर पुलिस ने मारा छापा

By

Published : Feb 25, 2023, 8:11 PM IST

सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घर के अंदर तहखाना बनाकर यह काम किया जा रहा था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

saharsa Etv Bharat
saharsa Etv Bharat

सहरसा :बिहार के सहरसा में पटना एसटीएफ और बख्तियारपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मिनिगन फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने का कई उपकरण भी बरामद किये हैं. मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भट्ठा टोला का है.

ये भी पढ़ें - Patna Crime: मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, खेत में हथियार बनाने का चल रहा था धंधा

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी :दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बख्तियारपुर के भट्टा टोला में मिनी गन फैक्टरी में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से भट्टा टोला में महबूब आलम के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के बाद का नजारा देखकर पुलिस भी दंग रह गई. छापेमारी के दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मौके से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

तहखाना बनाकर बनाया जा रहा था हथियार :घर में जमीन के अंदर तहखाना बनाकर हथियारों को निर्माण किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से निर्मित और अर्धनिर्मित 9 देसी पिस्टल, 13 मैगजीन, 3 कारतूस, 1 बैरल के अलावा हथियार बनाने वाले कई सारे उपकरण बरामद किया है. वहीं मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मुख्य रूप से मकान का मालिक महबूब आलम, शकील आलम, मो. मनोवर और शम्स तबरेज शामिल है.

तीन लोग मुंगेर के रहने वाले :पुलिस गिरफ्त में आए चार लोगों में महबूब आलम बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भट्टा टोला का रहने वाला है, जिसके घर में मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा था. जबकि शकील आलम, मो. मनोवर और शम्स तबरेज मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है.

''गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और बख्तियारपुर थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल कांड दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.''- इम्तियाज अहमद, एसडीपीओ बख्तियारपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details