बिहार

bihar

सहरसा में नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

By

Published : Aug 23, 2022, 1:21 PM IST

सहरसा में शौच करने गए 55 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा पानी में डूबने से 55 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग की हुई मौत
सहरसा पानी में डूबने से 55 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग की हुई मौत

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के महिषी थाना अंतर्गत धोबियाही वार्ड नंबर 6 में सपेता भरना से पूरब एक धार में शौच करने गए 55 वर्षीय बुजुर्ग की पानी में डूबने से मौत हो गयी. अज्ञात शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. डूबने की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-तेज हवा और लहरों के थपेड़े से गंगा में डूबी बालू लदी 3 नाव, 6 मजदूर और नाविक लापता

पैर फिसलने से हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार बुजुर्ग भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता था. उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह बुजुर्ग शौच करने के लिए धार किनारे गया था. जहां पैर फिसलने के दौरान ज्यादा पानी मे चला गया. जिससे पानी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

"पानी में डूबने से अज्ञात बुजुर्ग की मौत हुई है जैसा कि स्थानीय लोग बता रहे हैं. अज्ञात शव बरामद हुआ है. शव की पहचान की जा रही है"- महिषी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- कोसी नदी में डूबी नावः दो किशोरी लापता, 10 लोगों ने तैरकर बचाई अपनी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details