बिहार

bihar

यूक्रेन से लौटी सहरसा की अताखा, बोली- हालात हैं बेहद खराब, भूख से तड़प रहे हैं छात्र

By

Published : Mar 1, 2022, 9:02 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 11:21 AM IST

सहरसा की अताखा खुर्शीद यूक्रेन से घर आ गई है. छात्रा ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को लेकर बने हालात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वहां के हालात बहुत खराब हैं. छात्रा ने सरकार का शुक्रिया करते हुए वहां फंसे अन्य साथियों के जल्द से जल्द देश लाने की मांग की है. पढ़िये पूरी खबर.

यूक्रेन से लौटी सहरसा की छात्रा
यूक्रेन से लौटी छात्रा

सहरसा:यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच भारतीय छात्रों को देश लाया जा रहा है. भारत सरकार वहां से अपने लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसी कड़ी में यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गई सहरसा की छात्रा अताखा खुर्शीद (Atakha khurshid Of Saharsa Returned From Ukraine) सकुशल अपने घर लौट आई. इसके लिए छात्रा ने भारत सरकार और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें-Russia Ukraine War: तबाही के मंजर में फंसे छात्रों के घर जा रहे DM साहब, दिलाया वापसी का भरोसा

देखें वीडियो

अताखा खुर्शीद सहरसा बस्ती के रहने वाले मीर आलम की पुत्री है. वह यूक्रेन के उजुल मेडिकल नेशनल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फर्स्ट ईटर की छात्रा है. उसने बताया कि जब 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. उन दिन हमारी परीक्षा थी. सभी लोग काफी डरे और सहमें हुए थे. क्योंकि रूस की ओर से लगातार यूक्रेन पर हमला किया जा रहा था. सभी ने अपनी जान बचाकर बंकर में शरण ली. इधर घर में परिजन परेशान थे.

''परिवार वालों ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया. जिसके बाद दूतावास की ओर से सभी को यूक्रेन के वेस्टर्न इलाके से 25 किलोमीटर दूर हंगरी के बुडापेस्ट पहुंचने की बात कही गई. हम सभी बस के माध्यम से हंगरी पहुंचे. जहां से भारतीय दूतावास ने सभी का रेस्क्यू कर दिल्ली पहुंचाया. फिर वहां से अपने घर तक पहुंचाया गया. वहां की स्थिति काफी खराब है. वहां अभी भी कई भारतीय छात्र जो विभिन्न इलाके में पढ़ रहे हैं, वो फंसे हुए हैं. उन्हें खाने-पीने की काफी दिक्कत हो रही है.''- अताखा खुर्शीद, यूक्रेन से लौटी छात्रा

अताखा ने बताया कि वे लोग सरकार के शुक्रगुजार है कि उन्हें सुरक्षित घर ले आया गया. छात्रा ने कहा कि वे चाहते हैं कि वहां जितने भी छात्र फंसे हैं. उन्हें सुरक्षित वहां से बाहर निकालकर लाया जाए. छात्रा के घर लौटने से घर में खुशी का माहौल है.

''मेरी दीदी घर आ गयी है. मुझे काफी खुशी हो रही है. भारत सरकार को हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. मम्मी-पापा काफी परेशान थे, दीदी नहीं आ पा रही थी. उन्हें काफी डर सता रहा था. क्योंकि वहां पर मार्शल लॉ लागू हो चुका था. इंडियन एंबेसी ने काफी ममद की. बस भेजकर मेरी दीदी को सुरक्षित बाहर निकाला.''- मार्स,अताखा खुर्शीद का भाई

इधर, सहरसा जिलाधिकारी आनंद शर्मा और एसपी लिपि सिंह यूक्रेन से लौटी छात्रा से मिलने उनके घर पहुंचे. जहां छात्रा से मुलाकात की और जानकारी हासिल की. जिलाधिकारी आनंद शर्माने बताया कि सहरसा के कुल 9 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे. जिसमें अताखा खुर्शीद अपने घर सही सलामत पहुंच गई है. वहीं आठ लोग अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जिसको लेकर अधिकारियों से लगातार बातचीत की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटी 10 बेटियां, माता-पिता से लिपट कर बोलीं- भगवान ने बचा लिया

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 2, 2022, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details