बिहार

bihar

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर राजद का धरना-प्रदर्शन

By

Published : Mar 8, 2021, 5:34 PM IST

बढ़ते महंगाई के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए सरकार मूक दर्शक बनकर चुपचाप बैठी हुई है.

रोहतास
रोहतास

रोहतास: बढ़ते महंगाई के खिलाफ राजदकार्यकर्ताओं ने सोमवार को एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार मूक दर्शक बनी हुई है. जनता महंगाई से त्रस्त है लेकिन सरकार इस पर रोकथाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

यह भी पढ़ें: विधान परिषद में राजद नेता पर भड़के CM नीतीश, कहा- चुप हो जाओ और बैठ जाओ

केवल पूंजीपतियों की है यह सरकार
राजद नेता रिक्की राय ने कहा कि मोदी सरकार की नाकामियों के कारण पेट्रोल-डीजल और खाने पीने के सामानों की कीमतों में लगतार इजाफा हो रहा है. केंद्र सरकार केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है. इस कारण लगातार वैट बढ़ाया गया है. एक साल में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है. इसके लिए सीधे केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेवार है.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द मंहागाई पर रोकथाम नहीं लगाती है तो राजद जनता के हित में आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details