बिहार

bihar

हद हो गई..! रोहतास में पुलिस चरा रही है बकरियां, जानिए क्या है पूरा मामला

By

Published : Nov 19, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 4:54 PM IST

रोहतास पुलिस (Rohtas Police Serving Goats) इन दिनों अलग चुनौतियों से जुझ रहा है. एक तरफ जहां पुलिस अपराधियों के कारनामों से परेशान रहती है. तो वहीं अब रोहतास पुलिस 5 लावारिस बकरियों से परेशान है. जिसके कारण थाने में ही पुलिसकर्मी को बकरियों के दाना-पानी का इंतजाम करना पड़ता है. कभी-कभी तो पुलिस को बकरी चराने भी जाना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर

रोहतास में पुलिस चरा रहा है बकरी
रोहतास में पुलिस चरा रहा है बकरी

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में 5 लावारिस बकरियां (Bihar police is grazing goats in Rohtas) पुलिस की परेशानी का सबब बन गई है. इन बकरियों के कारण कई पुलिसकर्मी दिन भर उसकी सेवा में लगे रहते है. मामला रोहतास जिले के कोचस इलाके का है. जहां गश्ती के दौरान पुलिस को 5 लावारिस बकरियों के मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस लोगों के दवाब के कारण पांचों बकरियों को थाने ले आई थी.

ये भी पढ़ें-हद हो गयी..! अब तो बिहार में बकरियों की भी लूट हो रही है, देख लीजिए VIDEO

बकरियों से परेंशान पुलिसकर्मी:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गश्ती के दौरान कोचस थाना के सासाराम-चौथा पथ पर पुल के निकट लावारिस अवस्था में 5 बकरियां होने की सूचना मिली. पुलिस ने जब इन बकरियों के मालिक की खोजबीन की, तो कहीं से कुछ पता नहीं चला. अंत में लोगों के दबाव पर पांचो बकरियों को पुलिस कोचस थाने ले आई तथा थाना परिसर में ही सभी को बांध दिया गया. जिसके बाद पिछले दो दिनों से पुलिसकर्मी इन बकरियों से परेशान है.


पुलिसकर्मी कर रहे हैं बकरियों की सेवा:कोचस थाने में पिछले दो दिनों से बंधी इन पांच बकरियों की सेवा (Rohtas Police Serving Goats) में कई पुलिसकर्मी लगे हुए है. पुलिसकर्मी परिसर में ही बकरियों को घास और चारा खिला रहे हैं. साथ ही साथ बकरियों को दाना-पानी भी दिया जा रहा है. पुलिसकर्मी लगातार बकरियों के मालिक का पता लगाने मे जुटी है. बताया जा रहा है कि पांचों बकरियां स्वस्थ है. वहीं पुलिस के द्वारा बकरी चराने का मामला इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

''हम लोगों को सड़क पर पांच बकरी मिला था. बकरी का मालिक को हम लोगों ने बहुत ढूंढा. लेकिन आज तक कोई बकरी लेने नहीं आया. अब चौकीदार पांच बकरी की देखरेख करता है.''- ललन सिंह, पुलिसकर्मी, कोचस थाना

ये भी पढ़ें-बकरी चराने के विवाद में सैप जवान के भतीजा ने लहराया हथियार, नहीं हुई कार्रवाई

Last Updated : Nov 19, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details