बिहार

bihar

सासाराम में मोबाइल चोरी के आरोपी की लोगों ने जमकर की पिटाई

By

Published : Jan 27, 2021, 7:39 PM IST

रोहतास में रेलवे स्टेशन पर यात्री का मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ लिया और फिर लोगों ने उस चोर की जमकर पिटाई कर दी. चोर की लाइव पिटाई का वीडियो कैमरे में कैद हो गया.

रोहतास
रोहतास

रोहतास:रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी कर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. चोर को पकड़कर थाने में ले जाने के दौरान लोगोें ने रास्ते भर उसकी पिटाई करते रहे. लोगों ने आरोपी पर जमकर थप्पड़ और मुक्कों की बरसात की.

मोबाइल चोर की पिटाई

मोबाइल चोर की पिटाई
दरअसल जिला मुख्यालय सासाराम में रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात यात्री से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई करना शुरू कर दी इसके बाद ले जाकर रेल पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-रोहतास: धान से लदे ट्रैक्टर को दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटा, भागने के दौरान पलटी ट्रैक्टर

चोर को पकड़कर जीआरपी को सौंपा
बताया जाता है कि जब मंगलवार की रात स्टेशन परिसर में कुछ यात्री सोए थे, इसी दौरान चोर ने यात्रियों के मोबाइल को लेकर भागने की कोशिश की. इस दौरान चोरी करते ही लोगों ने एक उचक्के को पकड़ लिया और उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया. गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और जीआरपी को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details