बिहार

bihar

रोहतास : नहर से चार शव बरामद, मृतकों में महिला और तीन बच्चे शामिल

By

Published : Sep 10, 2019, 10:06 AM IST

Updated : Sep 10, 2019, 10:56 AM IST

नदी में एक साथ चार शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. कयास लगाया जा रहा है कि महिला ने किसी कारणवश अपने बच्चों के साथ आत्महत्या किया होगा. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

नहर में मिला चार शव

रोहतास: जिले के नोखा थाना क्षेत्र के अमैठी राज वाह में एक साथ चार शव मिले. चारों शवों को एकसाथ नहर में देखकर हड़कंप मच गया. खबर आग की तरह फैल गयी और नहर के किनारे स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने चारों शवों को पानी से बाहर निकाला. चारों शवों में एक शव महिला और तीन बच्चे शामिल हैं.

नहर से मिला चार शव

नदी में एक साथ चार शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. कयास लगाया जा रहा है कि महिला ने किसी कारणवश अपने बच्चों के साथ आत्महत्या किया होगा. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

मामले की जानकारी देते सीओ

शवों की शिनाख्त नहीं
मृतकों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. बता दें कि मरने वालों में एक 6 महीने का नवजात और 2 लड़कियां शामिल है. इनकी उम्र तकरीबन 10 वर्ष और 8 वर्ष है. महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Sep 10, 2019, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details