बिहार

bihar

तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, परिजनों में कोहराम

By

Published : Jul 10, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 12:06 AM IST

रोहतास में दर्दनाक हादसा
रोहतास में दर्दनाक हादसा

गड्ढे नुमा तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चारों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

रोहतास:जिले से बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां तिलौथू इलाके में एक गड्ढे नुमा तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में कोहराम मचा है.

मृतक 4 बच्चों में 10 वर्षीय अनमोल, 12 वर्षीय रोहित कुमार दो सगे भाईयों और परिवार के 11 साल के राजीव कुमार और 9 वर्षीय गोलू की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातमी चित्कार गूंज गई.

तालाब में नहाते थे बच्चे
ऐसा बताया जा रहा है कि नहर के पास ही प्रखंड प्रमुख ने एक गड्ढे नुमा तालाब खुदवाया था, जिसमें पुलिया से कूदकर बच्चे नहाया करते थे. इसी क्रम में आज खेलने के दौरान चारों बच्चे तालाब पर पहुंचे. ऐसा कहा जा रहा है कि पैर फिसलने से हादसे के शिकार हो गए. परिजनों के मुताबिक पहले चारों बच्चों को तिलौथू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रोहतास में दर्दनाक हादसा
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
Last Updated :Jul 11, 2020, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details