बिहार

bihar

VIDEO : जब पवन सिंह ने स्टेज पर गाया, 'ले ल पोदिना'.. तो भीड़ हुई बेकाबू

By

Published : May 28, 2022, 2:36 PM IST

Updated : May 28, 2022, 2:50 PM IST

रोहतास में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के कार्यक्रम (Bhojpuri Superstar Pawan Singh) में भगदड़ मच गयी. भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर स्टेज के पास पहुंचने की कोशिश करने लगी. जिसके बाद कार्यक्रम को बीच में ही कैंसिल करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर..

Pawan Singh Program Canceled In Rohtas
Pawan Singh Program Canceled In Rohtas

रोहतास:बिहार के रोहतास में तिलौथू स्थित तुतला भवानी देवी स्थान में तुतला भवानी महोत्सव ( Tutla Bhawani Mahotsav) का आयोजन किया गया था जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अन्य कलाकार प्रस्तुति देने पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही भोजपुरी गायक पवन सिंह ने कार्यक्रम में गाना गाना शुरू किया वैसे ही भीड़ अनियंत्रित हो गई. जिस कारण भोजपुरी गायक पवन सिंह को बीच में ही कार्यक्रम स्थगित ( Pawan Singh Program Canceled In Rohtas) करना पड़ा.

पढ़ें- Pawan Singh Divorce: पवन सिंह लेंगे तलाक, पत्नी का आरोप- 2 बार कराया अबॉर्शन

भीड़ हुई बेकाबू: दरअसल पवन सिंह को देख लोग इस कदर बेकाबू हो गए कि बैरीकेडिंग तोड़कर मंच की ओर चले आए. सुरक्षा की दृष्टिकोण से पवन सिंह सहित अन्य कलाकारों को अपना कार्यक्रम बीच मे ही रोकना पड़ गया. कार्यक्रम रोके जाने से नाराज लोग उपद्रव करने लगे. वहीं इस दौरान बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद हंगामे से भगदड़ मच गई.

भीड़ पर चटकाई गई लाठियां:स्थानीय पुलिस और आयोजन कमेटी के लोगों ने भीड़ पर जमकर लाठियां चटकाई. लाठी चार्ज करने के बाद भीड़ तितर-बितर की जा सकी. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिसे नियंत्रण करना स्थानीय प्रशासन तथा आयोजन कमेटी के लिए मुश्किल हो गया. लाठी चार्ज करने के बाद कुछ लोग पथराव करने लगे.

कई लोग हुए घायल:चूंकि भोजपुरी स्टार पवन सिंह के कार्यक्रम को लेकर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई थी. स्थानीय प्रशासन को भी इसे कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान भोजपुरी गायक पवन सिंह ने कई गीत से कार्यक्रम शुरू करने की कोशिश की. वातावरण भक्ति का था, लेकिन लोग मानने को तैयार नही थे. बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर तिलौथू के पास तुतला भवानी मंदिर है. जो एक पर्यटन स्थल भी है. जिसे बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कमेटी द्वारा इसका आयोजन किया गया था लेकिन अव्यवस्था के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. हंगामे के कारण लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके बाद अनियंत्रित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 28, 2022, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details