बिहार

bihar

Municipal Election: रोहतास में 20 दिसंबर को तकिया बाजार समिति में मतों की काउंटिंग

By

Published : Dec 19, 2022, 10:39 PM IST

रोहतास में पहले फेज का नगर निकाय चुनाव (First phase Municipal Elections in Rohtas) संपन्न हो चुका है. मतों की गिनती सासाराम तकिया बाजार समिति परिसर में होगा. मतगणना की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में नगर निकाय चुनाव
रोहतास में नगर निकाय चुनाव

रोहतास में मतों की गिनती

रोहतासःबिहार में पहले फेज का मदतान हो चुका है. मतों की गिनती मंगलवार को होगी. रोहतास जिले के नगर निकायों के लिए मतगणना मंगलवार को होगा. रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) ने बताया कि 20 दिसंबर को मतगणना तकिया बाजार समिति सासाराम में (Counting Of Municipal Elections in Rohtas) कराया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि प्रथम चरण में डेहरीडालमियानगर व नोखा नगर परिषद तथा नगर पंचायत रोहतास कोवाथ नासरीगंज शामिल है. जबकि दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को निर्धारित है.

ये भी पढ़ें-नगर पालिका चुनाव में वोटर्स को रिझाने के लिए प्रत्याशी कर रहे मुर्गा पार्टी, VIDEO


"मतगणना शांतिपूर्ण कराने हेतु मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की तैनाती किया गया है।बता दें कि मतगणना परिसर में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ सीसीटीवी का भी व्यवस्था किया गया है. प्रत्याशी तथा उनके प्रतिनिधि जांच के साथ ही अंदर प्रवेश कर सकते हैं."-आशीष भारती, रोहतास एसपी

अधिकारियों ने मतगणना केंद्र का लिया जायजाःमतगणना केंद्र का सोमवार को डीडीसी रोहतास शेखर आनंद, सासाराम एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने जायजा लिया. डीडीसी रोहतास शेखर आनंद ने बताया कि मतगणना स्थल तकिया बाजार समिति सासाराम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा. सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details