बिहार

bihar

Rohtas Crime News: दिनदहाड़े बाइक चुराकर भागे चोर, CCTV में कैद हुई वारदात.. देखें VIDEO

By

Published : May 18, 2023, 7:38 AM IST

बिहार के रोहतास में बाइक लूटकर शातिर चोर फरार हो गए. इस चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में बाइक लूटकर शातिर चोर फरार
रोहतास में बाइक लूटकर शातिर चोर फरार

बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

रोहतास: बिहार के रोहतास में बाइक चोरों का आतंक (Bike Theft in Rohtas) बढ़ गया है. इस आतंक से पूरे शहर के लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है. आलम यह है कि दिनदहाड़े शातिर चोर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रोहतास के डेहरी इलाके के नील कोठी का है. जहां बाइक सवार दो शातिर बदमाशों ने घर के सामने से खड़ी बाइक की चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें-Rohtas News: दिनदहाड़े महिला के साथ मारपीट और ज्वेलरी लूट, नशे में धुत बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: डेहरी इलाके के नील कोठी नाला वाली गली निवासी मोहम्मद परवेज आलम उर्फ राजा बाइक खड़ी करने के बाद घर के अंदर गए. तभी सुनसान गली में मौके का फायदा उठाकर दो शातिर चोर बिना नंबर प्लेट वाले बाइक से आकर दूसरी खड़ी बाइक में मास्टर की लगाने के बाद वहां से फरार हो गया. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत डेहरी नगर थाने में दर्ज कराई है.

"रोजमर्रा की तरह दोपहर में वह काम से लौटे तथा दरवाजे पर अपनी बाइक को खड़ी कर घर के अंदर गए थे. शातिर चोरों ने उनकी बाइक को उड़ा लिया".-परवेज आलम उर्फ राजा पीड़ित

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस: पीड़ित ने बताया कि रोजमर्रा की तरह दोपहर में वह काम से लौटे तथा दरवाजे पर अपनी बाइक को खड़ी कर घर के अंदर गए थे. शातिर चोरों ने उनकी बाइक को उड़ा लिया. जांच में जुटी नगर थाने की पुलिस बाइक चोरी की घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई जारी: प्रशिक्षु डीएसपी आदिल बिलाल ने बताया कि आवेदन मिला है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details