बिहार

bihar

Road Accident In Rohtas: 21 मई को थी युवक की शादी, बाइक सवार बुआ-भतीजे की मौत.. सड़क पर फूटा गुस्सा

By

Published : Apr 28, 2023, 2:20 PM IST

बिहार के रोहतास में सड़क हादसे में बुआ और भतीजे की मौत हो गई. डेहरी ऑन सोन इलाके में अपने बाइक से बुआ के साथ निकले युवक को मकरान पुल के पास ही 18 चक्के के ट्रेलर ने कुचल दिया. तभी आक्रोशित लोगों ने सड़क को पुरी तरीके से जाम कर दिया. जानकारी मिली कि युवक की 21 मई को शादी होनी थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास सड़क हादसे में बुआ भतीजे की मौत
रोहतास सड़क हादसे में बुआ भतीजे की मौत

रोहतास: बिहार के रोहतास में बुआ और भतीजे की सड़क हादसे में मौत (Youth With Aunt Died In Rohtas Accident) हो गई. दरिहट थाना क्षेत्र के हुरका गांव निवासी 24 वर्षीय युवक चितरंजन कुमार अपनी बुआ को बाइक पर बिठाकर करूप की ओर जा रहा था. तभी मकराईन पुल के पास पहुंचते ही आगे चल रहे एक वैन से साइड लेने की कोशिश करने लगा. उसी समय सामने से आते हुए 18 चक्के की ट्रेलर की चपेट में आ गया. मौके पर ही बुआ और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई. नाराज लोगों ने मुआवजे और स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-Kaimur Road Accident: मातम में बदलीं खुशियां, शादी के कार्ड बांटने गए दूल्हे की सड़क हादसे में मौत

बुआ-भतीजे की ट्रेलर से कुचलकर मौत: दरिहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मकराइन पुल के पास बाइक सवार को पहुंचते ही एक वाहन को ओवरटक करते हुए सामने से आ रहे 18 चक्के की ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. तभी बाइक सवार बुआ और भतीजे की मौत हो गई. स्थानीय शिव गांधी ने बताया कि इस पुल पर अवैध ऑटो स्टैंड और अवैध बस स्टैंड के कारण अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. जबकि स्थानीय प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है. यहीं नहीं बालू लादने के लिए मकराइन बालू घाट से दिन रात अवैध बालू लादने का काम होता है. पुल के दोनों साइड बालू की मोटी परत जमा हो चुकी है. जिस कारण इस जगह पर हादसे होते हैं.

21 मई को थी शादी: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम को हटवाया. वहां से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि घटना के बाद वहां से चालक फरार हो गया. वहां पर मौजूद वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया. परिजनों के मुताबिक मृतक चितरंजन का हुरका गांव मे आटा-चक्की और तेल-मिल का अपना व्यवसाय है. इसी से वह परिवार का गुजारा करता था. अगले महीने 21 मई को ही नोखा थाना क्षेत्र के शिवपुर में शादी तय हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details