बिहार

bihar

प्यार में मिला धोखा...तो बन गया 'बेवफा चायवाला'

By

Published : Jun 24, 2022, 8:19 PM IST

प्रेमिका ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं थीं लेकिन जब वादा निभाने की बारी आई तो प्रेमी का हाथ छुड़ाकर चली गई. अब प्रेमी श्रीकांत ने उसकी बेवफाई में 'बेवफा चाय दुकान' (Rohtas Bewafa Chaiwala) खोली है. बेवफा चायवाला (Bewafa Chaiwala) की दुकान पर कपल्स की भारी भीड़ इसके नाम के कारण उमड़ती है.

Bewafa Chaiwala Of Rohtas
Bewafa Chaiwala Of Rohtas

रोहतास:कहते हैं कि इंसान जब किसी से इश्क करता है तो टूट कर करता है. अपनी प्रेमिका को वह दिलों जान से भी ज्यादा चाहने लगता है लेकिन जब वही प्रेमिका उसे धोखा दे दे तो वह टूट जाता है और कोई भी कदम उठाने को लेकर मजबूर हो जाता है. कुछ ऐसा ही दिलचस्प मामला बिहार के रोहतास (Bewafa Chaiwala Of Rohtas) जिले से आया है. एक प्रेमी को प्रेमिका से बेवफाई मिली तो प्रेमी ने चाय की स्टॉल (Bewafa Chaiwala Of Bihar) खोल दी और उसका नाम रख दिया बेवफा चाय दुकान.

पढ़ें- प्यार में चोट खाए B.Pharma युवक ने खोली 'बेवफा चायवाला' नाम से दुकान

प्यार में मिली बेवफाई.. जिंदगी चाय की दुकान पर ले आई: दरअसल नेशनल हाईवे -2 पर ताराचंडी मंदिर के पास एक युवक ने प्यार में धोखा खाकर चाय की दुकान (Rohtas chaiwala) खोली है और अपने चाय की दुकान का नाम रखा है 'बेवफा चाय दुकान'. प्यार में टूट चुके युवक का नाम श्रीकांत है. बेवफा चायवाले श्रीकांत बताते हैं कि वह अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करते थे लेकिन वह दोनों एक नहीं हो सके. आज भी अपनी प्रेमिका की याद में डूबे रहते हैं लेकिन उसकी बेवफाई को भूले नहीं है. बेवफा चाय दुकान की चाय पीने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.

प्रेमिका निकली बेवफा: श्रीकांत बताते हैं कि 2020 में लड़की से मिले थे. आंखें चार हुई और प्यार परवान चढ़ा. लड़की ने जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था लेकिन जब वक्त पर साथ निभाने की बात आई तो श्रीकांत की प्रेमिका ने उसका साथ छोड़ दिया. ऐसे में श्रीकांत को बहुत गुस्सा आया. कल तक जिस प्रेमिका के नाम अपनी जिंदगी कर देने की कसमें खाई थी आज उसी प्रेमिका की बेवफाई से दुखी श्रीकांत ने उसके धोखे की याद में चाय की दुकान खोली है.

"मेरी प्रेमिका ने मुझे धोखा दिया था इसलिए गुस्से में मैंने बेवफा चाय दुकान खोली है. मैं सभी नौजवानों से प्यार का चक्कर छोड़ने की अपील करता हूं नहीं तो हमारी तरह हालत हो जाएगी. प्यार में धोखा खाए लोगों को मैं 10 रुपये में चाय देता हूं जबिक कपल्स को दो कप चाय के लिए 15 रुपये चुकानी पड़ती है. आज मेरी दुकान चल नहीं रही है बल्कि दौड़ रही है."-श्रीकांत, बेवफा चायवाला

चाय की रेट में फर्क:आज श्रीकांत का 'बेवफा चाय' काउंटर लोगों को आकर्षित कर रहा है. प्यार में धोखा खाए प्रेमी ने जब चाय की दुकान खोली तो भी प्रेमी जोड़े (Tea for Couples) के लिए 15 रुपये में दो कप चाय की व्यवस्था की है. जबकि प्यार में धोखा खाने वालों के लिए 10 रुपये प्रति प्याला चाय बेच रहा है. पिछले दो सालों से अपनी दगाबाज प्रेमिका के प्यार में दर-दर भटकने के बाद अंततः उसे इस चाय की दुकान पर मंजिल मिली. आज हाईवे पर उसकी यह दुकान अपने नाम के चलते फेमस हो गयी है. जो भी इधर से गुजरते हैं, इस बेवफा चाय वाले की चाय जरूर पीकर जाते हैं क्योंकि इसके चाय में दर्द है, प्रेम की कशिश है और अपनी प्रेमिका से दूर जाने की टीस है.

चल पड़ी 'बेवफा चाय दुकान': बहरहाल श्रीकांत ने अब इस चाय दुकान को ही अपनी जिंदगी बना लिया है. जो इसके रोजगार का साधन भी है. वहीं प्यार में धोखा खाने के बाद लोग जो गलत कदम उठा लेते हैं श्रीकांत उनके लिए एक आइकॉन से कम नहीं है. श्रीकांत कहते हैं कि गुस्से में खोली गयी यह दुकान आज बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details