बिहार

bihar

रोहतास: मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने पर बैन, पूजा को लेकर प्रशासन ने की बैठक

By

Published : Aug 23, 2019, 11:09 PM IST

विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

l

रोहतास: जिले में कृष्ण जन्माष्टमी के विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. प्रशासन ने पूजा समिति से अपील किया है कि किसी भी समुदाय या धर्म को ठेस पहुंचाने वाला गाना नहीं बजाएं. पूजा को लेकर प्रशासन ने खास तैयारी की है.

जुलूस में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध

दरअसल जिले के डेहरी अनुमंडल के प्रशासन ने पूजा समिति के साथ बैठक की. जिसमें प्रशासन ने पूजा समिति को निर्देश देते हुए कुछ गाइडलाइंन जारी किया. मुख्य रुप से निर्देश दिया गया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा और सभी पूजा समितियों को 25 अगस्त की देर शाम तक मूर्ति का विसर्जन करना अनिवार्य होगा.

पूजा को लेकर प्रशासन की बैठक

नियम का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई-SDM

एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि भजन के दौरान अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को भी चेताया है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details