बिहार

bihar

Crime In Rohtas: भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, 6 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

By

Published : Feb 24, 2022, 9:23 AM IST

रोहतास में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला (Crime In Rohtas ) कर अपराधियों ने घायल कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घायल भाजपा नेता को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

कृष्णा तिवारी
कृष्णा तिवारी

रोहतासः बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत डेहरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बारह पत्थर कुरैशी मोहल्ला के समीप भाजपा नेता कृष्णा तिवारी पर जानलेवा हमला कर (Attack On BJP Leader In Rohtas) दिया. हमले में भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गये. 2 बाइक पर सवार 6 की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: भाजपा नेता पर अपराधियों ने किया हमला, मोबाइल और पैसे लेकर फरार

भाजपा नेता पर जानलेवा हमला

हमले के दौरान अपराधियों ने पीड़ित कृष्णा तिवारी से लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया. अपराधी सोने की चेन, अंगूठी, कार की चाबी और रिमोट भी छीनकर फरार हो गये. कृष्णा तिवारी ने आगे बताया कि हमलावरों की ओर से उनकी हत्या की सोची समझी साजिश थी. वह किसी तरह हमले में बचकर निकल गये. भाजपा नेता कृष्णा तिवारी ने आगे बताया कि वे डेहरी से अपने निजी कार से पैतृक गांव भलुआडी जा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार 6 की संख्या में बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर घायल करते हुए कई सामान छीन लिया.

मामले में कृष्णा तिवारी की ओर से डेहरी नगर थाना में आवेदन देकर भलुआड़ी पंचायत के मुखिया पप्पू यादव, डब्लू गुप्ता और 4 अज्ञात पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के पीछे पंचायत चुनाव की रंजिश बतायी जा रही है. डेहरी थाना के थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि घायल कृष्णा तिवारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-पटना में चाय वाले को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली


नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details