बिहार

bihar

Purnea News: जलकुंभी से मिली अज्ञात महिला की लाश, हत्या की आशंका

By

Published : Feb 15, 2023, 12:41 PM IST

पूर्णिया में मछली मारने के दौरान धार में जलकुंभी से महिला का शव बरामद (Woman dead body recovered from water hyacinth) हुआ है. शव काफी पुराना है. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. घटना डगरूआ थाना क्षेत्र की है.

पूर्णिया में अज्ञात महिला का शव बरामद
पूर्णिया में अज्ञात महिला का शव बरामद

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के बुआरी पंचायत में नदी की धार से अज्ञात शव बरामद होने से सनसनी फैल गई (Woman dead body recovered In Purnea). शव एक महिला की बताई जा रही है, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. शव से काफी दुर्गंध भी आ रहा था. मछ्ली पकड़ने के क्रम में जब मछुआरों जलकुंभी को हटाया तो, उसी दौरान मछुआरों की नजर शव पर पड़ी. शव मिलने की जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई.

ये भी पढ़ें- वैशाली में महिला का मिला तालाब में शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जलकुंभी को हटाने के दौरान मिली लाश: मछुआरों ने शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है.

मछुआरों ने पुलिस को दी सूचना: घटना के संबंध में बताया जाता है कि डगरूआ प्रखंड के बूआरी पंचायत के शर्मा टोला वार्ड संख्या 5 में स्थित शिव मंदिर के समीप धार में मछुआरा मछली पकड़ने गये थे. इसी दौरान जलकुंभी हटाने के क्रम में उनकी नजर अज्ञात शव पर पड़ी. इसके फौरन बाद शव मिलने की सूचना डगरूआ थाने को दी गई.

मामले की जांच में जुटी:शव मिलने की सूचना मिलने के बाद तत्काल डगरूआ थाने के एएसआई शशि कुमार भगत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है. ये घटना हत्या है या फिर कुछ और पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

"एक अज्ञात महिला का शव बुआरी गांव के धार से बरामद किया गया है. वहीं शव को देखने से मालूम चलता है कि घटना को दो सप्ताह से अधिक का वक्त हो चला है. शव के समीप से चावल और चप्पल बरामद हुआ है. आप-पास के ग्रामीणों में से किसी ने शव की शिनाख्त नहीं की है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है."- शशि कुमार भगत, एएसआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details