बिहार

bihar

जिगर के टुकड़ों को खोजती लखीसराय से पूर्णिया पहुंची महिला, चाइल्ड लाइन से मांगी मदद

By

Published : Dec 10, 2021, 9:35 PM IST

पूर्णिया चाइल्ड लाइन में एक महिला अपने तीन बच्चों को खोजती हुई पहुंची. वो लखीसराय से सुबह-सुबह ही पूर्णिया पहुंच गई. महिला ने बताया कि पति ने बच्चों को मारा था, तभी बच्चे घर से भाग गए थे. पूर्णिया से ही फोन आया था. अब वह नंबर बंद है. पढ़ें रिपोर्ट...

लखीसराय से अपने बच्चों को ढूंढती पूर्णिया पहुंची एक महिला
लखीसराय से अपने बच्चों को ढूंढती पूर्णिया पहुंची एक महिला

पूर्णिया: लखीसराय के सूर्यगढ़ा से लापता जिगर के टुकड़ों को खोजती एक मां शुक्रवार को पूर्णिया चाइल्ड लाइन (Purnea Child Line) पहुंच गई. 8 दिसंबर की देर शाम बच्चों ने अपने फोन से मां को एक पुजारी के घर में होने की सूचना दी थी. हालांकि इसके ठीक बाद से वह मोबाइल नंबर बंद आने लगा. इससे सहमी महिला मासूम बच्चों की बरामदगी की गुहार लिए चाइल्ड लाइन पहुंची.

यह भी पढ़ें- स्कूल ड्रेस में भीख मांगते 2 बच्चों का किया गया रेस्क्यू, मां करवा रही थी मासूमों से ये 'गंदा काम'

महिला के मुताबिक उनके बच्चों ने कॉल किया था उसके अगले ही दिन से मोबाइल नंबर का स्विच ऑफ बता रहा है. जिसके बाद बच्चे की मां सीमा देवी लापता 3 बच्चों को ढूंढती हुई पूर्णिया स्थित चाइल्ड लाइन पहुंची और बरामदगी की गुहार लगाई.

लखीसराय से अपने बच्चों को ढूंढती पूर्णिया पहुंची एक महिला

चाइल्डलाइन के समन्वयक मयूरेश गौरव ने इस घटना की सूचना फोन पर पूर्णिया एसपी दयाशंकर को दी. एसपी ने बच्चों के संबंध में सभी जानकारी ली. एसपी ने बताया कि बच्चों की बरामदगी के लिए पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया है.

वहीं महिला ने कहा कि उनके पति श्यामदेव पासवान ने बच्चों की पिटाई की थी. सभी घर से भाग गए थे. तीनों बच्चों में बेटी 12 वर्ष की है. जबकि दो पुत्रों में एक नौ वर्ष और दूसरा 4 वर्ष का है. महिला ने बताया कि वह दूसरों के घरों में काम कर परिवार का भरण पोषण करती है. जबकि पति द्वारा घर का खर्च नहीं दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- मजदूरी करने वाले बच्चों को भेजा जाएगा शेल्टर होम, भागलपुर चाइल्ड लाइन ने तैयार किया ये नया प्लान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details