बिहार

bihar

कटिहार के रजिस्ट्रार जयकुमार के पांच ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

By

Published : Jun 4, 2022, 2:42 PM IST

पूर्णिया में निगरानी विभाग की छापेमारी (Vigilance Department Raids In purnea) की गई. ये रेड कटिहार रजिस्ट्रार जय कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर पड़ी है. बताया जाता है कि इस मामले में पूर्णिया के अलावा रजिस्ट्रार के चार अन्य ठिकानों पर भी छापा पड़ा है.

निगरानी का छापा
निगरानी का छापा

पूर्णिया/कटिहारःबिहार के पूर्णिया मेंहॉट थाना क्षेत्र में आय से अधिक संपत्ति मामले में कटिहार रजिस्ट्रार जय कुमार (Katihar Registrar Jaikumar) के चूनापुर रोड स्थित कोसी अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 402 में निगरानी विभाग (Vigilance department Raids on Katihar registrar Residence) का छापा पड़ा है. आय से अधिक संपत्ति को लेकर निगरानी विभाग की 5 सदस्य टीम छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि यह छापेमारी जय कुमार के पूर्णिया स्थित फ्लैट के अलावा कटिहार, पटना और सिलीगुड़ी ठिकानों पर एक साथ चल रही है.

ये भी पढ़ें-सारणः विजिलेंस की टीम ने अधीक्षण अभियंता को रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफ्तार

पांच ठिकानों पर छापेमारी अभियान जारीःबताया जाता है कि भ्रष्ट सब-रजिस्ट्रार पहले पूर्णिया में पदस्थापित था. वहां भी उसने गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की थी और अवैध संपत्ति को पड़ोसी राज्य बंगाल में लगाया था. अब निगरानी की टीम इन सभी ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है. विभाग को इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद सत्यापन कराया गया. सही पाए जाने के बाद आज उनके पांच ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

'आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद ये छापोमारी की गई. इनके खिलाफ काफी शिकायत मिली थी. जिसके बाद मामला सही पाए जाने पर आज पांच जगहों पर छापोमारी की जा ही है. सभी जगह छापेमारी पूरी होने के बाद ही कुछ जा सकता है'- राजीव चंद्र सिंह, डीएसपी निगरानी

शुरूआती छापेमारी में 6 लाख रुपये नकद बरामदःनिगरानी विभाग की विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार निगरानी ब्यूरो की शुरूआती छापेमारी में 6 लाख रुपये नकद बरामद हो चुके हैं. वहीं जमीन के पंद्रह कागजात, सिलीगुड़ी में चार कमरे का फ्लैट और एक जमीन के कागजात मिले हैं. पटना में भी मकान और फ्लैट के कागजात मिले हैं. निगरानी विभाग की छापेमारी अभी जारी है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज सदर अस्पताल बना घूसखोरी का अड्डा- 'प्लास्टर लगवाने और कटवाने के लिए देनी पड़ती है रिश्वत'

जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हो रही कार्रवाईः दरअसल बिहार सरकार के निर्देशानुसार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को जय कुमार के पटना सहित पांच ठिकानों पर छापामारी अभियान चलाया गया है. सभी जगह छापेमारी पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि कितनी रकम और क्या-क्या चीजें बरामद हुई हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details