बिहार

bihar

Purnea News: दाह संस्कार में गए दो बच्चों की डूबने से मौत, शवों की तलाश जारी

By

Published : Aug 17, 2023, 12:06 PM IST

बिहार के पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के शशि गांव में दो बच्चों की डूबने से मौत की खबर सामने आई है. बच्चे गांव की ही एक बुजुर्ग महिला के अंत्येष्टि में गए हुए थे. पढ़ें पूरी खबर..

Two children who went to cremation died
Two children who went to cremation died

पूर्णिया:जिले में उस समय अफरातफरी मच गया जब दो बच्चों की नदी में डूबने से मौतहो गई. जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान एक दोस्त गहरे पानी में डूबने लगा, दूसरे दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी गहरे पानी में चला गया.

पढ़ें- Buxar News: गंगा में डूबे दो युवकों का शव 24 घंटे बाद बरामद, एक साथ 6 साथी नहाने गए थे

दाह संस्कार में गए दो बच्चों की मौत: दरअसल सरसी थाना क्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा हुआ जब शशि गांव में एक महिला की मौत के बाद दाह संस्कार में गए दो बच्चे हादसे का शिकार हो गए. सूरज (13 वर्षीय) और कन्हैया (15 वर्षीय) स्नान करने के दौरान कुसहा नदी के धार में डूब गए. दाह संस्कार में गए लोगों ने दोनों बच्चों को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

नहाने के दौरान हुआ हादसा: दोनों बच्चों की तलाश अभी भी जारी है. घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे बच्चों के जीवित होने की संभावनाएं कम होती जा रही है. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद गांव के लोग दाह संस्कार में गए थे.

"दाह संस्कार के बाद दोनों दोस्त कुसहा नदी में नहाने लगे. तभी एक दोस्त कन्हैया डूबने लगा. उसको बचाने के दौरान सूरज भी गहरे पानी में चला गया और वह भी डूब गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे."-ग्रामीण

शवों की तलाश जारी: घटना की सूचना ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बनमनखी के सीओ अर्जुन विश्वास, सरसी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. साथ ही घटना की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी गई, लेकिन खबर लिखने तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंचे थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details